Google Meet में आया नया फीचर, मीटिंग के दौरान कर सकेंगे मल्टीटास्किंग काम

Google Meet: पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर आपके कंप्यूटर पर अन्य कार्यों को करते हुए मीटिंग में जाने के लिए डिजीइन किया गया है, जिससे आप एक साथ मल्टीटास्किंग काम कर सकते हैं.

author-image
Garima Singh
New Update
Google Meet Picture-in-Picture

Google Meet Picture-in-Picture

Advertisment

Google Meet Picture-in-Picture : डेस्कटॉप क्रोम के लिए Google Meet के एडवांस पिक्चर-इन-पिक्चर (Picture-in-Picture) अनुभव ने इसे और भी ज्यादा सुविधाजनक बना दिया है. जब आप मीटिंग के दौरान टैब स्विच करते हैं, तो PiP ऑटोमैटिक तरिके एक्टिव हो जाता है, और आपको इसे मैन्युअली ओवरफ्लो मेनू से चुनने की जरूरत नहीं होती. यह सुधार एक मल्टीटास्किंग अनुभव प्रदान करता है, जिससे आप मीटिंग पर नजर रख सकते हैं जबकि अन्य कार्य कर रहे होते हैं.

बता दें कि जब Google Meet ने 2022 में पहली बार पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) पेश किया था, तो इसमें सिर्फ वीडियो फीड का ग्रिड था. पिछले साल किए गए अपडेट ने PiP मोड में पोर्ट्रेट लेआउट जोड़ा, जिसमें आपके हाथ को ऊपर उठाने, कैप्शन को चालू या बंद करने और इन-मीटिंग चैट तक पहुंचने के लिए कंट्रोल शामिल है. यह अपडेट किया गया PiP अनुभव मोबाइल ऐप के इंटरफेस को दिखाता है, जो सभी डिवाइस पर ज्यादा आसानी से और यूजर्स के अनुकूल अनुभव प्रोवाइट करता है.

यह नया ऑटोमैटिक पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) फीचर डिफॉल्ट तरिके से सपोर्ट किया जाता है, लेकिन आप चाहें तो इसे डिसेबल कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए, एड्रेस बार में URL के लेफ्ट ओर "साइट जानकारी देखें" आइकन (पैडलॉक या जानकारी आइकन) पर क्लिक करें. फिर, "ऑटोमैटिक  पिक्चर-इन-पिक्चर" ऑप्शन को टॉगल करें.

यह फीचर आज से सभी यूजर्स के लिए शुरू हो रहा है और आने वाले हफ्तों में पूरी तरह से उपलब्ध हो जाएगी. यह सभी Google Workspace ग्राहकों, Workspace व्यक्तिगत सब्सक्राइबर्स और डेस्कटॉप Chrome का यूज करने वाले व्यक्तिगत Google अकाउंट वाले यूजर्स के लिए सही रहेगा.

Google Meet Picture-in-Picture कैसे करता है काम

पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड आपको मल्टीटास्क करते समय अन्य विंडो के ऊपर एक छोटी, आकार बदलने योग्य वीडियो विंडो रखने का परमिशन देता है. यहां बताया गया है कि यह आम तौर पर कैसे काम करता है.

ऑटोमैटिक : नए अपडेट के साथ, जब आप Google Meet सेशन के दौरान टैब स्विच करेंगे तो PiP मोड अपने आप एक्टिव हो जाएगा. अब आपको इसे मेनू से मैन्युअल तरिके से एक्टिव करने जरूरत नहीं है. 

विंडो: PiP विंडो अन्य विंडो के ऊपर रहेगी, जिससे आप अन्य कार्यों पर काम करते समय मीटिंग से वीडियो फीड देख सकेंगे. आप PiP विंडो को स्क्रीन के चारों ओर अपनी पसंदीदा जगह पर ले जा सकते हैं.

आकार बदलना: आप इसके कोनों को खींचकर PiP विंडो का आकार बदल सकते हैं. 

कंट्रोल : अपडेट किए गए PiP मोड में सामान्य मीटिंग फंक्शन के लिए कंट्रोल शामिल हैं.

कैप्शन: जरूरत पड़ने पर कैप्शन चालू या बंद करें.

इन-मीटिंग चैट: PiP विंडो को छोड़े बिना चैट फीचर तक पहुंचें और उससे बातचीत करें.

फुल-स्क्रीन मोड एक्सेस करना: अगर आप सिर्फ मीटिंग पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, तो आप फुल-स्क्रीन मोड पर वापस जा सकते हैं या PiP विंडो को गायब कर सकते हैं.

hindi news tech news How to gadget news Google Meet New Feature Google Meet App google meet features Gadget news in Hidni hindi tech news
Advertisment
Advertisment
Advertisment