Mini Fan : गर्मी के मौसम में जब हम कहीं बाहर जाते हैं तो पसीने से भीग जाते हैं और चिड़चिड़े हो जाते हैं. क्योंकि हमें गर्मी से राहत नहीं मिलती. गर्मी के मौसम में हम ज्यादातर अपने घरों में ही रहना पसंद करते हैं. वहीं शाम के समय घर से बाहर निकलना भी मुश्किल होता है. गर्मी से बचने के लिए हम आपके लिए कुछ फैन लेकर आए हैं जिन्हें आप आसानी से अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं.
यहां कुछ फैन के लिस्ट दिए गए हैं जिन्हें आप अपने हैंडबैग में रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं और जब आपको ठंडी हवा की जरूरत हो तो निकालकर हवा ले सकते हैं.
इसे पढ़ें:क्या आप जानते हैं बच्चों के लिए स्मार्टवॉच क्यों है जरूरी ?
मिनी फैन
मिनी यूएसबी फैन: यह एक छोटा और हल्का फैन USB से चलता है और आसानी से लैपटॉप, पावर बैंक या मोबाइल से कनेक्ट किया जा सकता है.
हैंडहेल्ड पोर्टेबल फैन: हाथ में पकड़ने वाला यह फैन बैटरी से चलता है और आपको चलते-फिरते ठंडक देने के लिए एकदम परफेक्ट है.
नेकल फैन: यह फैन गले में पहनने के लिए बनाया गया है, जिससे आपके हाथ फ्री रहते हैं. इसमें ड्यूल फैन होते हैं जो दोनों तरफ से हवा देते हैं. इस फैन का यूज करते हुए आप घर के सारे काम कर सकते है.
क्लिप-ऑन फैन: इस फैन को आप कहीं भी क्लिप कर सकते हैं, जैसे टेबल, बेड या कार में. यह आसानी से कहीं भी फिट हो जाता है.
फोल्डेबल पाम फैन: यह फैन फोल्ड हो सकता है और इसे अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं.
मिनी एयर कूलर: यह छोटा फैन कूलिंग के साथ आता है, जो पानी से हवा को ठंडा करता है और ज्यादा ठंडक देता है.
बैटरी ऑपरेटेड फैन: बैटरी से चलने वाला यह फैन पोर्टेबल होता है और इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है.
रिचार्जेबल पोर्टेबल फैन: यह फैन रिचार्जेबल होता है और इसे चार्ज करके कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
ये सभी फैन चलते-फिरते ठंडक पाने के लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं और आसानी से खरीदने के लिए उपलब्ध हैं. इन फैन की कीमत भी कम होती है, तो आप अपनी बजट के हिसाब से इसे खरीद सकते हैं और गर्मी से राहत पा सकते है.