Advertisment

How to check SBI balance? : स्मार्टफोन से कैसे चेक करें SBI बैंक बैलेंस, यहां जानें आसान स्टेप्स

Check SBI balance: अगर आप भी घर बैठे अपने बैंक बैलेंस को चेक करना चाहते हैं तो यहां अलग-अलग तरीके बताए गए हैं. जिनका आप यूज कर सकते हैं और अपने बैलेंस को चेक कर सकते हैं.

author-image
Garima Singh
New Update
How to check SBI balance

How to check SBI balance

How to check SBI balance? : पहले लोग बैंक जाने से कतराते थे क्योंकि उन्हें छोटे-छोटे काम के लिए भी घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ता था. लेकिन अब सब कुछ बदल गया है. अब लगभग सभी बैंकिंग काम घर बैठे ही किए जा सकते हैं.

Advertisment

ग्राहकों के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) कई ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइट करता है. एसबीआई अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आपको लंबी कतार में नहीं बल्कि अपने स्मार्टफोन में लगना पड़ता है. स्मार्टफोन से आप कुछ समय में अपने बैंक डिटेल जा सकते हैं.

अगर आप नहीं जानते कि घर बैठे एसबीआई बैलेंस कैसे चेक करें तो यहां कुछ जानकारी दी गई है जिसकी मदद से आप यह कर सकते हैं. तो चलिए इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानते हैं.

मिस्ड कॉल के जरिए से SBI बैलेंस कैसे चेक करें

अगर आप मिस्ड कॉल के जरिए SBI बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप यहां दिए गए स्टेप्स से इसे आसानी से कर सकते हैं. इसे आपको घर बैठे बैलेंस चेक करने का मौका मिलेगा.

1 -  सबसे पहले अपने Android या iOS मोबाइल पर अपना मैसेज एप्लीकेशन खोलें.

2 - इसके बाद टाइप करें REG<स्पेस>अकाउंट नंबर.

3 - अब, इसे अपने रजिस्टर्ड  किए गए मोबाइल नंबर से इस 09223488888 पर भेजें.

4 - इसके बाद, आप SBI मिस्ड कॉल बैंकिंग सर्विस के लिए रजिस्टर कर पाएंगे.

5 - अब, बैंक आपको दो ऑप्शन प्रोवाइट करेगा. जिसमें SBI बैलेंस चेक करने के लिए टोल-फ्री नंबर और मिनी स्टेटमेंट दिए गए होंगे.

Advertisment

6 - आप दिए गए 9223766666 नंबर का यूज करके SBI बैलेंस जान सकते हैं.

7 - यह  9223866666 नंबर आपको अपने SBI अकाउंट के लास्ट लेन-देन का डिटेल प्रोवाइट करेगा.

WhatsApp के जरिए अपना SBI बैलेंस चेक करना काफी आसान है. SBI WhatsApp बैंकिंग सर्विस का यूज कैसे करें, इस बारे में यहां गाइड लाइन दी गई है. 

1 - सबसे पहले अपने स्मार्टफोन कॉन्टैक्ट में +919022690226 नंबर को सेव करें.

2 - अब अपने मोबाइल पर WhatsApp ऐप्लिकेशन खोलें.

3 - अपने कॉन्टैक्ट में सेव किए गए नंबर को सर्च करें और नई चैट खोलें.

4 - अब आप चैट बॉक्स में "Hi" टाइप करें और उसे भेजें.

5 - आपको कई ऑप्शनों के साथ एक प्रॉम्प्ट मिलेगा. अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए "Get Balance" पर क्लिक करें.

6 - अपना बैलेंस चेक करने के अलावा, आप इस सर्विस का यूज अलग-अलग कामों के लिए कर सकते हैं.

जैसे:

मिनी और अकाउंट स्टेटमेंट, पेंशन स्लिप, लोन प्रोडक्ट और प्री-अप्रूव्ड लोन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं NRI सर्विस तक पहुंच के साथ शिकायत हेल्पलाइन का  यूज किय़ा जा सकता है. बैंकिंग जरूरतों के लिए इस सर्विस के जरिए पता लगाया जा सकता है.

How to check SBI balance SBI Bank sbi bank fraud gadget news tech news sbi How to hindi tech news WhatsApp Gadget news in Hidni
Advertisment
Advertisment