Advertisment

Huawei Nova Flip फोन हुआ लॉन्च, 50MP कैमरे के साथ पाएं कमाल के फीचर्स

हुवावे कंपनी ने अपना खुबसुरत स्मार्टफोन Nova Flip Phone लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट और चार कलर ऑप्शन में पेश किया है. यह स्मार्टफोन Kirin 8000 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आ रहा है.

author-image
Santosh Mishra
New Update
 Huawei Nova Flip phone

Huawei Nova Flip phone

Huawei कंपनी ने अपना खुबसुरत स्मार्टफोन Nova Flip Phone लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस नए फ्लिप फोन में कई खास फीचर्स दिए है. कंपनी का यह नया फ्लिप फोन नोवा सीरीज में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन है. फिलहाल कंपनी ने इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है. इस फोन में आपको धांसू बैटरी के साथ कई कमाल के फीचर्स मिलने वाले है. फिलहाल, कंपनी इस फोन को भारत में कब तक पोश केरेंगी अभी इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. 

Advertisment

Nova Flip Phone की कीमत 

Nova Flip Phone को कंपनी ने चार कलर ऑप्शन न्यू ग्रीन, स्टाररी ब्लैक, जीरो व्हाइट और सकुरा पिंक में लॉन्च किया है. इस फोन में आपको तीन स्टोरेज ऑप्शन दिए जा रहें है. जिसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत (5,288 युआन) भारत में करीब 62,200 रखी गई है. इसके साथ इसके 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत (5,688 युआन) यानी 67,000 रुपये है. और इसके 1 टीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत (6,488 युआन) यानी लगभग 76,400 रुपये है.

यह भी पढ़ें: OnePlus Open Apex Edition इस दिन होगा लॉन्च, 4805mAh बैटरी के साथ मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर

Advertisment

Nova Flip Phone के फीचर्स

Nova Flip Phone में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.94 इंच का OLED LTPO फोल्डेबल डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 1200 निट्स रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसके साथ कंपनी इस फोन में 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 2.15 इंच का दुसरा OLED डिस्प्ले दें रही है. यह स्मार्टफोन Kirin 8000 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आ रहा है. कैमके की बात करें तो कंपनी इस फोन की कवर स्क्रीन पर ड्यूल कैमरा सेटअप दे रही है. जिसमें आपको 50MP के मेन कैमरा के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस कैमरा मिल रहा है. वहीं इस फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है. सिक्योरिटी के लिए कंपनी ने इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर दिया हुआ है. पावर के लिए कंपनी इस फोन में 6W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,400mAh की बैटरी दे रही है.

यह भी पढ़ें: Infinix Note 40X 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, AI फीचर्स के साथ मिलेगा 108 MP का धांसू कैमरा

smartphone China Huawei Huawei
Advertisment
Advertisment