Google Pixel 9 सीरीज को भारत में 14 अगस्त (यानी कल) लॉन्च किया जाएगा, वहीं ग्लोबल लॉन्च कि बात करें तो इसे 13 अगस्त ( यानी आज) लॉन्च किया जा रहा है. Flipkart ने इन स्मार्टफोन के बारे में खुलासा कर दिया है, जिससे हमें पता चला है कि इस सीरीज में दो फोन भारत में लॉन्च किए जा सकते हैं, जिसमें Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold शामिल है. वहीं अगर बात करें Google Pixel 8 स्मार्टफोन की तो इसे 2023 में लॉन्च किया गया था. आज हम यहां Google Pixel 9 और Google Pixel 8 स्मार्टफोन में मिलने वाले अंतर के बारे में जानेगें. तो चलिए इसके बारे में जानते हैं.
Google Pixel 9 और Google Pixel 8 के बीच क्या अंतर हो सकते हैं:
डिजाइन और डिस्प्ले: Pixel 9 नया फोन होने के साथ ज्यादा पतले डिजाइन के साथ आता है. इसमें आपको बेहतर डिस्प्ले तकनीक, और साइड-नया स्टाइल और ड्यूल-टोन डिजाइन मिलता है. वहीं Pixel 8 पुराने डिजाइन के साथ थोड़े मोटे बॉडी और कम-फीचर्ड डिस्प्ले।
प्रोसेसर: Pixel 9 में लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो बेहतर परफॉर्मेंस के साथ आता है. वहीं Pixel 8 में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है.
कैमरा: Pixel 9 बेहतरीन कैमरा सेंसर और नई AI इमेज प्रोसेसिंग कैपेसिटी के साथ आते है , जिसमें नई फीचर्स और बेहतर जूम ऑप्शंस शामिल हैं. वहीं Pixel 8 में पिछले जनरेशन का कैमरा सेटअप है, जो काफी बेहतरीन फोटो कैप्चर करते हैं.
सॉफ्टवेयर और फीचर्स: Pixel 9 नई सॉफ्टवेयर अपडेट्स और AI फीचर्स, जो स्मार्टफोन की कार्यक्षमता को बढ़ाते हैं. वहीं Pixel 8 के साथ भी नई फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन Pixel 9 के मुकाबले कुछ अपडेट्स और सुधार की कमी हो सकती है.
बैटरी और चार्जिंग: बैटरी की बात करें तो Pixel 9 में बेहतर बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पेश कर रहा है. Pixel 8 सामान्य बैटरी प्रदर्शन और चार्जिंग स्पीड को पेश करती है.
इसे पढ़ें: उड़ा देगा होश…आपके बच्चे कहीं फोन में ये तो नहीं रहें हैं देख