Advertisment

अगर व्हाट्स एप सुरक्षित मानते हैं तो गलत हैं, ऐसे हो जाता है हैक

क्या आप का वाट्स एप सुरक्षित है ,अगर आप सोचते है कि सुरक्षित है तो आप गलत है ,क्योंकि की आप के व्हाट्स ऐप को भी हैक किया जासकता है, देखिए यह रिपोर्ट 

author-image
Mohit Saxena
New Update
whatsapp hacked

whatsapp hacked

Advertisment

व्हाट्स एप एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ,जिसे लगभग दुनिया के हर कोने में इस्तमाल किया  जाता है. एक ऐसा प्लेटफॉर्म जिसे सबसे सुरक्षित भी माना जाता है लेकिन हैदराबाद में एक ऐसी घटना सामने आई है ,जिसने सबको हिला कर रख दिया है ,क्योंकि यहां पर एक महिला का वाट्स ऐप हैक कर दिया गया ,उनके व्हाट्स ऐप से उनके कॉन्टैक्ट्स को मैसेज भी भेजे गए की उन्हें पैसों की जरूरत है,इस महिला को मालूम भी नहीं था कि इसका व्हाट्स ऐप हैक हुआ है.

दरअसल इस महिला को  एक अंजान नंबर से कॉल आया था और उसके बाद उन कॉल करने वाले शख्स ने एक मैसेज भेजा था. इस मैसेज में एक नंबर लिखा था जिसकी शुरुआत *21*  से हो रही थी और इस मैसेज के आते ही उनका व्हाट्स ऐप हैक हो गया था. 

ऐसा मामला सिर्फ हैदराबाद में ही नहीं हुआ है ,कुछ दिन  पहले केरला में भी कुछ ऐसा ही हुवा, केरला के ईएएस अधिकारी के व्हाट्स ऐप पर अचानक कुछ अधिकारियों को एक ग्रुप में शामिल किया गया. ग्रुप का नाम था "मल्लू  हिन्दू ऑफ ग्रुप". सब अधिकारी चौंक गए कि ऐसे कैसे को वरिष्ठ अधिकारी धर्म के आधार पर ग्रुप बना सकता है.

मामले पर राजनीति भी शुरू हुई लेकिन बाद में इस आईएएस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने कोई ग्रुप नहीं बनाया ,बल्कि अचानक उसके ग्रुप ने 11 ग्रुप  बन गए है,जिन में ही मल्लू हिन्दू ,मल्लू मुस्लिम ग्रुप भी शामिल थे. इस IAS अधिकारी ने बाद में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई जिसकी जांच चल रही है.

WhatsApp account hacked Hacked
Advertisment
Advertisment
Advertisment