Infinix Hot 50 5G: Infinix कंपनी ने आज भारतीय मार्केट में अपने Hot सीरीज का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी का यह स्मार्टफोन Infinix Hot 50 5G के नाम से लॉन्च हुआ है. यह स्मार्टफोन एंट्री लेवल मार्केट में लॉन्च हुए अब तक के Vivo, Samsung, Xiaomi, Realme जैसे ब्रांड्स को कड़ी टक्कर दे सकता है. इस फोन को कंपनी ने 10 हजार रुपये से भी कम के शुरूआती कीमत में पेश किया है. इस फोन को आप 8,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते है. कंपनी ने इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए लिस्ट कर दिया है. इस फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ कई खास फीचर्स मिल रहें है. हम यहां आपको इस फोन की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में बताने जा रहें है...
Infinix Hot 50 5G की कीमत
Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन को कंपनी दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश कर रही है. इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन को कंपनी ने 9,999 रुपये की कीमत में पेश किया है. वहीं, इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने 10,999 रुपये में लॉन्च किया है. कंपनी इस फोन की पहली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 9 सितंबर 2024 को 12 बजे से आयोजित करेंगी. फोन की पहली सेल में आपको 1,000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट मिलने वाला है. इस डिस्काउंट के बाद आपको यह स्मार्टफोन 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है. कंपनी का यह स्मार्टफोन कलर ऑप्शन Dreamy Purple, Sage Green, Sleek Black और Vibrant Blue में पेश हुआ है.
यह भी पढ़ें: Best Smartphone With 6GB RAM: 6GB रैम के साथ खरीदें ये शानदार स्मार्टफोन, कम कीमत में पाएं धांसू फीचर्स
Infinix Hot 50 5G के फीचर्स
Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7-Inch का HD+ डिस्प्ले मिल रहा है. कंपनी का दावा है कि यह फोन अब तक का स्लिम डिजाइन वाला फोन है. इस फोन की मोटाई महज 7.8mm है. इस फोन के टॉप वेरिएंट को कंपनी ने 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. फोन में आपको रैम को 4GB वर्चुअली एक्सपेंड करने और इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाने का ऑप्शन मिल जाता है. कंपनी ने इस फोन को MediaTek Dimensity 6300 5G चिपसेट प्रोसेसर से लैस किया है. यह फोन Android 14 पर बेस्ड XOS पर काम करता है. कैमरे की बात करें तो कंपनी इस फोन में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे रही है. जिसमें आपको 48MP के मेन कैमरा के साथ 8MP का डेप्थ सेंसर कैमरा मिल रहा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. पावर के लिए कंपनी इस फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh का बैटरी दे रही है.
यह भी पढ़ें: भारत में इस दिन लॉन्च होगा Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन, धांसू प्रोसेसर के साथ मिलेगा दमदार फीचर्स