Advertisment

Infinix Note 40 Series Racing एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत भी कम

Infinix Note 40 Series Racing एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे दो वर्जन में पेश किया गया है. कीमत की बात करें तो इसे 15 हजार रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है.

author-image
Garima Singh
New Update
Infinix Note 40 Series Racing

Infinix Note 40 Series Racing

Infinix  Smartphone: भारत में शनिवार को Infinix Note 40 Series Racing एडिशन को लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने अप्रैल में Infinix Note 40 Pro और Note 40 Pro+ को भारत में लॉन्च किया था.  वहीं नए मॉडल्स में F1 मॉडल में पेश किया गया है जिसे BMW की Designworks के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है.

Advertisment

इन हैंडसेट्स में वहीं स्पेसिफिकेशंस हैं जो ओरिजिनल मॉडलों में थे, जिसमें MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट के साथ पेश किया गया  है, जो 12GB RAM के साथ आते हैं. इनके अलावा, इन स्मार्टफोन में 108-मेगापिक्सल का कैमरा और 100W वायर्ड चार्जिंग तथा 20W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.

Infinix Note 40 Series Racing एडिशन की कीमत

Infinix Note 40 Pro Racing एडिशन की भारत में कीमत 15,999 रखी गई है, और यह फोन 8GB + 256GB RAM और स्टोरेज मॉडल में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. वहीं, Note 40 Pro+ Racing Edition की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है, और यह 12GB + 256GB कॉन्फिगरेशन में बेचा जाएगा.

Advertisment

बैंक छूट 

Infinix Note 40 Pro Racing एडिशन और Note 40 Pro+ Racing एडिशन की बिक्री 26 अगस्त से Flipkart पर शुरू होगी. हालांकि, यह ये कीमतें बैंक छूट को शामिल करती हैं, जिनका खुलासा स्मार्टफोन निर्माता ने अभी तक नहीं किया है. 

Infinix Note 40 Pro Racing इनमें 6.78 इंच का Full-HD+ (1,080x2,436 पिक्सल) कर्व्ड LTPS AMOLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रोवाइट करता है. Infinix Note 40 Pro Racing एडिशन और Note 40 Pro+ Racing एडिशन में वही स्पेसिफिकेशंस हैं जो कंपनी ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए मॉडलों में दिए थे. 

Advertisment

इनबिल्ट स्टोरेज और कैमरा

कंपनी ने इन हैंडसेट्स में MediaTek Dimensity 7200 SoC दिया है, जिसमें 12GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज है. इन मॉडलों में वही VC कूलिंग टेक्नोलॉजी 2.0 है, जिसमें 11 लेयर का हीट डिसिपेशन मटेरियल शामिल है, जो बेहतर थर्मल मैनेजमेंट पेश कर सकती है.

वहीं इसमें आपको 108-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो स्टैंडर्ड Infinix Note 40 Pro और Note 40 Pro+ में मौजूद है, साथ ही दो 2-मेगापिक्सल सेंसर भी शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए, इसमें आपको 32-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है.

Advertisment

कनेक्टिविटी ऑप्शन

इन हैंडसेट्स में JBL द्वारा ट्यून किए गए डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं. ये 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, NFC, और एक USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट करता है. Infinix का कहना है कि दोनों मॉडल्स को IP53 रेटिंग मिली है, जो उन्हें धूल और पानी से बचाता है.

 

Infinix Note 40 Series Racing newsnation tech news gadget news Latest Smartphone News Smartphone News hindi tech news Gadget news in Hidni
Advertisment
Advertisment