Infinix Zero 40 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 108MP कैमरे के साथ पाएं जोरदार फीचर

Infinix Zero 40 5G: Infinix कंपनी का नया स्मार्टफोन Infinix Zero 40 5G हुआ लॉन्च. स्मार्टफोन को कंपनी में कंपनी ने 108MP कैमरे के साथ कई जोरदार फीचर दिए है. फिलहाल यह स्मार्टफोन 32,794 रुपये कीमत में पेश किया गया है.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Infinix Zero 40 5G

Infinix Zero 40 5G Smartphone

Advertisment

Infinix कंपनी ने आज अपनी नई सीरीज Zero 40 में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को  Infinix Zero 40 5G नाम से पेश किया है. हालांकि कंपनी इस सीरीज दो नए स्मार्टफोन्स Infinix Zero 40 5G और Zero 40 4G बाजार में उतारने वाली थी. लेकिन फिलहाल अभी कंपनी ने Infinix Zero 40 5G के बारे में जानकारी दी है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को कई जोरदार फीचर्स के साथ पेश किया है. हम यहां आपको इस स्मार्टफोन की कीमत और एसके फीचर्स के बारे में बताने जा रहें है. 

Infinix Zero 40 5G की कीमत

Infinix Zero 40 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन वॉयलेट गार्डन, मूविंग टाइटेनियम, रॉक ब्‍लैक में पेश किया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को RM 1,699 लगभग 32,794 रुपये कीमत में पेश किया है. फिलहाल अभी कंपनी ने इस स्मार्टपोन को मलेशिया के मार्केट में लॉन्च किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस सीरीज में कंपनी Infinix Zero 40 4G को भी पेश कर रही है. इसकी कीमत 5G मॉडल से काफी सस्ती होने वाली है. 

यह भी पढ़ें: 10 हजार रुपये सस्ता हुआ Motorola Edge 50 Ultra 5G स्मार्टफोन, जानें कहां मिल रही ये तगड़ी डील?

Infinix Zero 40 5G के फीचर्स

Infinix Zero 40 5G स्मार्टफोन में आपको 144Hz रिफ्रेस रेट सपोर्ट के साथ 6.78-Inch का FHD+ Curved AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी Dimensity 8200 Ultimate चिपसेट प्रोसेसर दे रही है. यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड XOS 14 के सपोर्ट पर काम करता है. कैमरे की बात करें तो कंपनी इस स्मार्टफोन के रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दे रही है. जिसमें आपको 108MP OIS मेन कैमरा के साथ 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 2MP का टेलिफोटो कैमरा दिया हुआ है. वहीं इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल लिए कंपनी 50MP का फ्रंट कैमरा दे रही है. पावर के लिए कंपनी इस फोन में 45W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल रही है. इसके साथ कंपनी इस फोन में 15W का Wireless चार्जिंग सपोर्ट भी दे रही है. यह फोन आईपी54 रेटिंग के साथ आ रहा है.  

यह भी पढ़ें: Realme 13 5G सीरीज में दो स्मार्टफोन हुए लॉन्च, कम कीमत में पाएं कमाल के फीचर्स

smartphone Infinix Infinix Zero 40 5G
Advertisment
Advertisment
Advertisment