Advertisment

Instagram में आया नया फीचर, AI ब्लू आइकन फीचर से कर सकते हैं बड़ा बदलाव

Instagram में एक नया फीचर आया है. यह फीचर आपको टेक्स्ट बनाने के साथ-साथ इमेज बनाने में भी मदद करता है.

author-image
Garima Singh
New Update
Instagram Meta AI

Instagram Meta AI

Advertisment

Instagram Meta AI : इंस्टाग्राम में अलग-अलग फीचर्स पेश किए गए हैं ताकि यूजर्स को हर तरह से लाभ मिल सके. हाल ही में Meta ने नया AI चैटबॉट फीचर पेश किया है, इस नए फीचर को आप एक नीले गोलाकार आइकन (Blue circular icon) की तरह देख सकते हैं. इसे इंस्टाग्राम के साथ Whatsapp और Facebook पर भी देखा जा रहा है. इस फीचर का यूज करके आप केवल टेक्स्ट जनरेट ही नहीं कर सकते बल्कि इमेज भी बना सकते हैं. इस फीचर को इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी Meta ने डेवलप किया है. आइए जानते हैं इसे कैसे यूज कर सकते हैं. 

Meta लगातार AI से जुड़े कई फीचर पेश कर रहा है. आप इस फीचर का इस्तेमाल अपने फोन में कर सकते हैं.

Meta AI के नए फीचर को कैसे करें यूज

इंस्टाग्राम खोलें: सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम ऐप को खोलें और कंफर्म करें कि आपका ऐप लेटेस्ट वर्जन पर है या नहीं.

अगर आपका ऐप लेटेस्ट वर्जन पर है तो यह आपके फोन App पर दिखाई देगा.

नीले गोले पर टैप करें: होम स्क्रीन पर, आपको एक नया नीला गोलाकार आइकन (Blue circular icon) दिखाई देगा, जो Meta AI चैटबॉट है. अब आपको इस गोलाकार आइकन पर टैप करना है.

चैटबॉट के साथ इंटरैक्ट करें: टैप करने के बाद, एक चैट विंडो खुलेगी जहां आप चैटबॉट से बात कर सकते हैं. आप इसे टेक्स्ट में कोई प्रश्न पूछ सकते हैं या किसी इमेज को जनरेट करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं.

इमेज जनरेट करें: अगर आप किसी इमेज को जनरेट करना चाहते हैं, तो चैटबॉट को अपनी जरूरतों के मुताबिक निर्देश दें सकते हैं. चैटबॉट कुछ ही समय में आपकी जरूपतों के मुताबिक इमेज तैयार कर देगा. जिसे आप अपने दोस्तों को भेज सकते हैं.

चैट और इमेज को शेयर करें: चैटबॉट द्वारा जनरेट की गई इमेज या टेक्स्ट को आप अपने दोस्तों के साथ इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप या फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं.

इस प्रकार, आप Meta के इस नए AI चैटबॉट फीचर का इंस्टाग्राम पर यूज कर सकते हैं. यह फीचर न केवल आपकी चैटिंग को ज्यादा इंटरैक्टिव बनाता है बल्कि आपको अपनी कल्पना के मुताबिक इमेज भी जनरेट करने में मदद करता है.

इस फीचर का यूज आप  इंस्टाग्राम के अवलावा Whatsapp और Facebook पर भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको इस प्रक्रिया को फॉलो करना होगा. 

WhatsApp Instagram tech news AI gadget news Gadget news in Hidni AI WhatsApp hindi tech news
Advertisment
Advertisment
Advertisment