Advertisment

iPhone 16 लॉन्च से पहले गिरे iPhone 15 के दाम, Amazon पर मिल रहा हजारों रुपये बचाने का मौका

iPhone 15 128GB Price cut On amazon: iPhone 16 सीरीज लॉन्च से पहले आपको iPhone 15 स्मार्टफोन की कीमत में भारी डिस्काउंट मिल रहा है. 12% फ्लैट डिस्काउंट के बाद आपको यह फोन 69,999 रुपये कीमत में मिल रहा है. इसके साथ आप फोन को और सस्ता खरीद सकते है.

author-image
Santosh Mishra
एडिट
New Update
iPhone 16 vs iPhone 15

iPhone 15

Advertisment

iPhone 15 Discount Offer on Amazon: अगर आप भी Iphone चलाने के शौकीन है, तो कंपनी आपके लिए कल अपनी नई iPhone 16 सीरीज लॉन्च करने जा रही है. लेकिन उससे पहले ही कंपनी के iPhone 15 स्मार्टफोन की कीमत में आपको धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आपको iPhone 15 खरीदना है तो यह समय आपके लिए बेस्ट है. इस समय आपको एप्पल की लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज के स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल जाएगा. ऐसे में आप iPhone 15 की खरीद पर कई हजार रुपये की बचत कर सकते है. हम यहां आपको इस फोन पर मिलने वाले डिस्काउंट और इसकी कीमत के बारे में आपको बताने जा रहें है. 

स्मार्टफोन का नाम कीमत
Apple iPhone 15 (128 GB) - Black  69,999

ऊपर बॉक्स में लिंक पर क्लिक कर अभी खरीदें ये फोन

iPhone 15 पर डिस्काउंट और कीमत

iPhone 15 सीरीज को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart और amazon दोनों जगह से कई बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के लाभ के साथ खरीद सकते है. यहां हम आपको iPhone 15 128GB ब्लैक वेरिएंट पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बता रहें है. amazon पर यह स्मार्टफोन 79,900 रुपये कीमत में लिस्ट किया था. अब 12% फ्लैट डिस्काउंट के बाद यह फोन आपको 69,999 रुपये कीमत में मिल रहा है. फ्लैट डिस्काउंट के साथ आप इस फोन की खरीद पर कई प्रकार के बैंक ऑफर भी पा सकते है. इसके साथ कंपनी फोन पर 17,550 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रही है. इस ऑफर के बाद आप इस फोन को 32,150 रुपये में खरीद सकते है. हालांकि इस ऑफर का पूरा लाभ आपके पुराने फोन की वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगा. वहीं, अगर आप फोन की खरीद पर ICICI  बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है तो आपको 3,999 रुपये की छूट मिल जाती है. 

यह भी पढ़ें: Apple Event 2024: iPhone 16 Series का लॉन्च इवेंट यहां होगा लाइव स्ट्रीमिंग, देखने के लिए करें ये काम

iPhone 15 के फीचर्स

iPhone 15 स्मार्टफोन को कंपनी ने 2023 में लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन में आपको 2000 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ 6.1-Inch का सुपर रेटिना डिस्प्ले मिल रहा है. डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए कंपनी इसमें Ceramic Shield glass का प्रोटेक्शन दे रही है. यह डिस्प्ले 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है. iPhone 15 स्मार्टफोन में कंपनी Apple A16 Bioni चिपसेट प्रोसेसर दे रहा है. यह स्मार्टफोन iOS 17 के सपोर्ट पर काम करता है. इस कीमत में आप कंपनी के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन वाले फोन को खरीद सकते है. कैमरे की बाद करें तो कंपनी इस फोन के रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है. जिसमें आपको 48MP मेन कैमरा के साथ 12MP दुसरा कैमरा दे रही है. वहीं, इस फोन में कंपनी सेल्फी और वीडियों कॉलिग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए कंपनी इसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3349mAh की बैटरा मिल रही है. 

यह भी पढ़ें: कौन था दुनिया का पहला iPhone खरीदने वाले व्यक्ति? अब तक इतने फोन हो चुके हैं लॉन्च

Amazon Sale iPhone 15 Amazon Apple Iphone 15 apple iphone 15 news
Advertisment
Advertisment