Advertisment

iPhone 16 Pro Max के फीचर लॉन्च से पहले हुए लीक, यूनिक कैमरा सेटअप के साथ मिलेगा खास डिजाइन

iPhone 16 Pro Max: Apple कंपनी 9 सितंबर को अपनी नई iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज में चार स्मार्चफोन पेश करने वाली है. अपकमिंग आईफोन सीरीज के सबसे महंगे iPhone 16 Pro Max के कुछ फीचर्स मार्केट में लीक हो गए है.

author-image
Santosh Mishra
New Update
iPhone 16 Series

iPhone 16 Series

iPhone 16 Pro Max: Apple कंपनी अपने iPhone 16 सीरीज के लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है. इसके साथ कंपनी ने इस सीरीज में लाइप स्मार्टफोन्स का भी ऐलान कर दिया है. कंपनी इस सीरीज में चार स्मार्टफोन iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max को लॉन्च कर रही है. एप्पल लवर्स बेसब्री के साथ इस नई सीरीज के स्मार्टफोन्स का इंतजार कर रहे हैं. अब लॉन्च से पहले मीडिया में iPhone 16 सीरीज में आने वाले  iPhone 16 Pro Max के फीचर्स की कुछ डिलेट लीक हो गई है. यह सीरीर में लॉन्च होने वाला कंपनी का टॉप मॉडल है. हम यहां आपको iPhone 16 Pro Max के फीचर्स के बारे में डिटेल जानकारी देने जा रहे हैं.

Advertisment

iPhone 16 Pro Max के फीचर

आपको बता दें कि  iPhone 16 Pro Max अपकमिंग आईफोन सीरीज का सबसे महंगा और हाई एंड फीचर वाला आईफोन होगा. कंपनी इस स्मार्टफोन में 6.9 इंच का सुपर रेटिना डिस्प्ले दे सकती है. इसके साथ इसमें आपको LTPO पैनल भी मिल सकता है. iPhone 16 सीरीज को कंपनी लेटेस्ट A18 चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है. लेकिन iPhone 16 Pro Max को कंपनी A18 Pro चिपसेट प्रोसेसर दे सकती है. यह चिपसेट प्रोसेसर यूजर्स को पहले से कहीं बेहतर परफॉर्मेंस देने सक्षम है. वहीं इस फोन के डिजाइन की बात करें तो कंपनी इसमें iPhone 15 Pro Max की ही तरह ग्लास मेटल सैंडविच डिजाइन दे सकती है. कंपनी iPhone 16 Pro Max को टाइटेनियम फ्रेम के साथ पेश करने जा रही है.

यह भी पढ़ें: 8 हजार से कम कीमत में खरीदें Redmi 13C 5G स्मार्टफोन, amazon पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

iPhone 16 Pro Max का कैमरा

iPhone 16 Pro Max स्मार्टफोन में कंपनी यूनिक कैमरा सेटअप दे सकती है. कंपनी इस बार कैमरा मॉड्यूल के साथ साथ कैमरा सेंसर में भी बड़े बदलाव कर सकती है. iPhone 16 Pro Max के कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस मिल सकता है. यह 48 मेगापिक्सल वाइड लेंस 5x ऑप्टिकल जूम फीचर के साथ आ रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अपकमिंग स्मार्टफोन्स में कंपनी 2TB तक की स्टोरेज कैपेसिटी दे सकता है. iPhone 16 Pro Max को एक बेहद खास फीचर Apple Intelligence के साथ लॉन्च किया जा सकता है. iPhone 16 Pro Max में इस बार कंपनी बड़ी बैटरी दे सकती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में WiFi 7 नेटवर्क का सपोर्ट और ब्लूटूथ 5.4 भी मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: Upcoming Smartphones:सितंबर में लॉन्च होंगे ये बेहतरीन स्मार्टफोन्स, iPhone 16 सीरीज के साथ Moto Razr 50 तक

Apple iphone iPhone 16 Series iPhone 16 Pro Max apple iphone 16 launch
Advertisment
Advertisment