iPhone 16 सीरीज को इस साल सितंबर के आसपास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और इसमें पिछली जनरेश की तरह चार मॉडल शामिल होने की भी संभावना है. हाल के दिनों में हार्डवेयर सुधार के साथ कई लीक सामने आए हैं. कल iPhone 16 डमी यूनिट्स के अलग-अलग कलर ऑप्शन दिखाए गए थे, और अब iPhone 16 Pro Max डमी यूनिट्स भी ऑनलाइन सामने आई हैं.
iPhone 16 सीरीज
मॉडल्स: इस फोन में iPhone 16 ,iPhone 16 Plus ,iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल है.
कलर ऑप्शन: iPhone 16 सीरीज में नए और आकर्षक कलर ऑप्शन पेश किए जा सकते हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार है डार्क ब्लैक कलर का iPhone लॉन्च किया जा रहा है. इसके अलावा, हमें ग्रे और वॉइट कलर भी देखने को मिल रहे हैं.
इसे पढ़ें: Google Pixel 9 में होगा 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, मिलेगी बेहतर क्वालिटी
हार्डवेयर सुधार: iPhone 16 सीरीज में बेहतर हार्डवेयर सुधार होने की संभावना है, जिसमें तेज प्रोसेसर, एडवांस कैमरा सिस्टम, और बेहतर बैटरी लाइफ शामिल है.
iPhone 16 Pro Max:आईफोन 16 प्रो मैक्स की डमी यूनिट्स ऑनलाइन सामने आई हैं, जिससे इसके डिजाइन और आकार के बारे में अधिक जानकारी मिलती है. यह मॉडल प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगा, जिसमें प्रो-मोशन डिस्प्ले, एडवांस कैमरा सेटअप, और बेहतरीन परफॉरमेंस की उम्मीद है.
फीचर्स
कैमरा सिस्टम: iPhone 16 Pro Max में 48MP का मेन कैमरा सेंसर होगा, जो Sony IMX903 का यूज करेगा. यह सेंसर एडवांस इमेज क्वालिटी और बेहतर लो-लाइट परफॉरमेंस के साथ आएगा.
इसे पढ़ें:Samsung Galaxy Z Flip 6 में मिलने वाले कुछ बेहतरीन फीचर्स, जिन्हें आप नहीं जानते
5x टेलीफोटो लेंस: इस मॉडल में 5x ऑप्टिकल जूम के साथ एक टेलीफोटो लेंस भी होगा, जो दूर की वस्तुओं को कैप्चर करने में मदद करेगा. एक नया 48MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी शामिल होगा, जिससे वाइड-एंगल शॉट्स की क्वालिटी में सुधार करेगा.
iPhone 16 Pro और Pro Max मॉडल्स में उन्नत कैमरा सिस्टम होने की उम्मीद है, जो बेहतर लो लाइट परफॉरमेंस, हाई-रिज़ॉल्यूशन इमेजिंग, और नई कैमरा तकनीकों को सपोर्ट कर सकता है।
इसे पढ़ें :spam calls से बचने के लिए अपनाएं ये कदम, कभी नहीं आएगी कॉल
40W वायर्ड चार्जिंग: iPhone 16 Pro Max की वायर्ड चार्जिंग स्पीड को 40W तक बढ़ाया जाएगा, जो मौजूदा समय में मॉडल की 27W चार्जिंग स्पीड से काफी फास्ट होगी. MagSafe वायरलेस चार्जिंग स्पीड को 20W तक बढ़ाया जाएगा, जो मौजूदा मॉडल की 15W स्पीड से बेहतर है.
डिजाइन और सॉफ्टवेयर: iPhone 16 और 16 Pro Max में नए डिजाइन एलिमेंट्स हो सकते हैं, जिनमें स्लिमर बेजल्स, नए मैटेरियल्स और अधिक एर्गोनोमिक डिजाइन शामिल हैं. iPhone 16 सीरीज iOS 18 पर चलेगा, जो नए फीचर्स के साथ आएगा, जैसे कि AI-बेस्ड इम्प्रूवमेंट्स, बेहतर सिक्योरिटी और नई एप्लिकेशन क्षमताएं शामिल होगी.