iQOO 21 अगस्त को भारत में iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro लॉन्च करेगा. इन स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है. अब iQOO ने आधिकारिक तौर पर iQOO Z9s के डिजाइन का खुलासा कर दिया है. यहां iQOO Z9s सीरीज के फोन के बारे में जानकारी दी गई है. वहीं कीमत की बात करें तो iQOO Z9s 5G और iQOO Z9s Pro 5G को भारत में 25,000 रुपये से कम कीमत में पेश किया जाएगा. तो चलिए जानते हैं.
iQOO Z9s स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर
iQOO Z9s के बैक पैनल में मैट फिनिश और व्हाइट कलर शेड दिया गया है. वहीं कैमरा मॉड्यूल में "Auto-Z 2x Power" टेक्स्ट भी दिया जा रहा है. iQOO Z9s को MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है.
iQOO Z9s डिजाइन : कंपनी इस स्मार्टफोन के बैक पैनल को मैट फिनिश के साथ वाइट कलर में दिखाया है. वहीं इस फोन के राइट में गोल आकार का एक कैमरा मॉड्यूल पेश किया जा रहा है, जिसमें एक सेंसर सबसे ऊपर और दूसरा उसके नीचे दिया गया है.
इस फोन के कैमरे में ऑटो-जेड 2x पावर टेक्स्ट भी है, जो जूम पावर को बढ़ाता है. साथ ही इसमें आपको एक फ्लैशलाइट भी मिल जाता है.
इसे पढ़ें: News Nation Tech News: आज की लेटेस्ट टेक की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
iQOO Z9s सीरीज में मिलने वाले फीचर
iQOO Z9s मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा. जबकि प्रो वेरिएंट को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा. iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro में 50MP OIS-सपोर्ट के साथ Sony IMX882 कैमरा दिया गया है, जबकि प्रो वेरिएंट में 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है. इसके अलावा, AI फोटो एन्हांस और AI इरेज जैसे फीचर भी शामिल किए जा रहे हैं.
iQOO Z9s डिस्प्ले
iQOO Z9s में 1,800 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी. वहीं, IQOO Z9 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा.
कंपनी ने जानकारी देतें हुए बताया कि प्रो वेरिएंट फ्लेमबॉयंट ऑरेंज और लक्स मार्बल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा. खास बात यह है कि लॉन्च के समय अपकमिंग सीरीज के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. जानकारी मिलते ही हम इसे आप तक शेयर करेंगे.