iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन इस दिन होंगे लॉन्च, 5500mAh बैटरी के साथ मिलेगा तगड़ा फीचर

iQOO जल्द भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इन दोनों फोन्स के कई फीचर्स का खुलाशा कर दिया है. इन दोनों फोन में कंपनी आपको 50MP का कैमरा सेंसर दे रही है. यह फोन भारत में 21 अगस्त को लॉन्च होंगे.

author-image
Santosh Mishra
एडिट
New Update
iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro

iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro

Vivo कंपनी का सब ब्रांड iQOO जल्द भारत में अपने दो नया स्मार्टफोन iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन्स को 21 अगस्त को लॉन्च करेंगी. फोन के लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके डिजाइन, कलर ऑप्शन और प्रोसेसर की जानकारी शेयर कर दी थी. अब इस फोन को लेकर डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी, चार्जिंग और अन्य दूसरी जानकारियां सामने आ गई है. कंपनी iQOO Z9s स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity और iQOO Z9s Pro में  Snapdragon चिपसेट प्रोसेसर दे रही है. हम यहां आपको इस फोन कीमत और इसके फीचर्स के विषय में बताने जा रहें है...

Advertisment

iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro की कीमत

iQOO Z9s स्मार्टफोन को कंपनी दो कलर ऑप्शन Titanium matte और Onyx green में पेश कर रहीं है. इसके साथ iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन को भी कंपनी दो कलर ऑप्शन Flamboyant Orange और व्हाइट कलर शेड में फेश कर रही है. कीमत की बात करें तो कंपनी iQOO Z9s 5G और iQOO Z9s Pro 5G को भारत में 25,000 रुपये से कम कीमत में पेश कर सकती है. फिलहाल अभी इसका कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. इन स्मार्टफोन्स को कंपनी दो वेरिएंट में पेश कर सकती है. 

यह भी पढ़ें: Google Pixel 9 सीरीज की प्री-बुकिंग हुई शुरू, बैंक डिस्काउंट के साथ मुफ्त मिल रहा Pixel Buds Pro 2

iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro के फीचर्स

कंपनी ने iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन के डिस्प्ले की जानकारी शेयर कर दी है. इसके अनुसार कंपनी इस दोनों फोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है. वहीं, iQOO Z9s Pro मॉडल का डिस्प्ले 4,500 निट्स तक के पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आ रहा है. डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स को IP64 रेटिंग के साथ पेश कर रहीं है. वहीं, कैमरे की बात करें तो कंपनी  iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro दोनों फोन में LED फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर रहीं है. जिसमें आपको 50MP का OIS सपोर्ट वाला प्राइमरी कैमरा दिया जा रहा है. वहीं इसके Z9s वेरिएंट में आपको 2MP का सेकेंडरी कैमरा तो इसके Z9s Pro मॉडल में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल रहा है. इसके साथ कंपनी इस फोन में कई AI फोटो एडिटिंग फीचर्स भी दें रही है. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A06 एंट्री लेवल मार्केट में जल्द होगा लॉन्च, दमदार बैटरी के साथ मिलेगा धांसू फीचर

iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro में प्रोसेसर

कंपनी ने पहले ही दोनों स्मार्टफोन्स के प्रोसेसर को लेकर जानकारी साझा कर चुकी है. इसके अनुसार iQOO Z9s स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट प्रोसेसर और इसके Z9s Pro स्मार्टफोन में आपको Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर मिलने वाला है. पावर के कंपनी iQOO Z9s सीरीज के दोनों फोन में 5,500mAh की बैटरी दे रही है. तो वहीं इसके प्रो मॉडल में आपको 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है. लेकिन अभी तक कंपनी ने iQOO Z9s स्मार्टफोन के चार्जिंग सपोर्ट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. 

iQOO Z9s Pro smartphone iQOO Z9s iQOO
Advertisment
Advertisment