Upcoming 5G Smartphones In India: अगर आप 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको थोड़ा और इंतजार करने की जरूरत है. क्योंकि आने वाले दिनों में कई बड़ें ब्रांड अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहें है. ये सभी स्मार्टफोन अगले हफ्ते भारत के मार्केट में लॉन्च होने वाले है. इसमें Motorola G45 5G, iQOO Z9S Pro और iQOO Z9S स्मार्टफोन का नाम शामिल है. ये सभी लेटेस्ट स्मार्टफोन बजट सेगमेंट मार्केट में आने वाले है. अगर आप बढ़िया प्रोसेसर, रैम, स्टोरेज, कैमरा और दमदार बैटरी के साथ 5G फोन की तलाश में है, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते है. हम यहां आपको इन स्मार्टफोन्स के लॉन्च डेट और इनके कुछ फीचर के बारे में बताने जा रहें है.
यह भी पढ़ें: Samsung का बजट स्मार्टफोन Galaxy A06 हुआ लॉन्च, बेहद कम कीमत में मिल रहा 50MP कैमरा
iQOO Z9S Pro
iQOO Z9S Pro स्मार्टफोन को कंपनी 21 अगस्त को भारत में लॉन्च करने जा रही है. लॉन्च के बाद आप इस फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खरीद सकते है. कंपनी इस स्मार्टफोन को AI फिचर वाले 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में पेश करने जा रही है. इस फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दे रही है. यह डिस्प्ले 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आ रहा है. इसके साथ यह स्मार्टफोन Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर से लैस होगा. पावर के कंपनी इस फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी ऑफर कर रही है.
Motorola G45 5G
Motorola G45 5G स्मार्टफोन भी 21 अगस्त को भारतीय बाजार लॉन्च किया जा रहा है. लॉन्च के बाद कंपनी इस स्मार्टफोन को अपने ऑफिशियल साइट के अलावा Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा रही है. इस फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले दे रही है. यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आ रहा है. कंपनी इस फोन को Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेच प्रोसेसर से लैस कर रही है. फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50MP क्वाड पिक्सल कैमरा दे रही है. पावर के लिए कंपनी इस फोन में 5000mAh की बैटरी ऑफर कर रही है. यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आ रहा है.
iQOO Z9S
iQOO Z9S स्मार्टफोन को कंपनी iQOO Z9S Pro के साथ ही लॉन्च कर रही है. मार्केट में लॉन्च के बाद आप इस फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खरीद सकते है. इस स्मार्टफोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है. कंपनी इस फोन को MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही है. डस्ट एंड वॉटर रेसिस्टेंस के लिए यह फोन IP64 रेटिंग प्राप्त है. फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में AI फीचर्स वाला 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दे रही है. पावर लिए कंपनी इस फोन में 5500mAh की बैटरी दे रही है.