Janmashtami WhatsApp Stickers: इस जन्माष्टमी अपने लोगों को हाथ से बने व्हाट्सएप स्टिकर भेजें

जन्माष्टमी व्हाट्सएप स्टिकर बनाने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन को अपडेट करना होगा और या फिर किसी दुसरे ऐप को डाउनलोड करना होगा. जिसकी मदद से आप जन्माष्टमी स्टिकर बना सकते हैं.

author-image
Garima Singh
New Update
Janmashtami WhatsApp Stickers

Janmashtami WhatsApp Stickers

Advertisment

Janmashtami WhatsApp Stickers: जन्माष्टमी से पहले आप अपने चाहने वालों को WhatsApp स्टिकर भेज सकते हैं, वो भी खुद बनाकर. इसे कैसे बनाए इसके लिए आपको यहां दिए गए गाइड लाइन को फॉलो करना है. यहां एक स्टेप -बाय-स्टेप गाइड है जो आपको अपने खुद के जन्माष्टमी व्हाट्सएप स्टिकर बनाने और यूज करने में मदद करेगी. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

बता दें कि व्हाट्सएप  के नए वर्जन में आपको AI फीचर भी मिल रहा है. अगर आपने अभी तक अपना  व्हाट्सएप अपडेट नहीं किया है तो कर लें क्योंकि आप इससे भी जन्माष्टमी व्हाट्सएप स्टिकर बना सकते हैं. यह सबसे आसान प्रोसेस है.

जन्माष्टमी स्टिकर्स डिजाइन कैसे करें, जानें यहां

डिजाइन सॉफ़्टवेयर: ग्राफिक डिजाइन सॉफ्टवेयर का यूज करें जैसे Adobe Photoshop, Illustrator, या फ्री टूल्स जैसे Canva और GIMP जैसे फीचर यूज कर सकते हैं.

स्टिकर साइट : जो स्टिकर आप बना रहे हैं वो 512x512 पिक्सल के होने चाहिए. कंफर्म करें कि इनमें ट्रांसपेरेंट बैकग्राउंड होने चाहिए.

अब अपनी डिजाइन सेव करें: सभी स्टिकर डिजाइन को PNG फाइल के रूप में सेव करें.

स्टिकर पैक बनाएं

स्टिकर मेकर ऐप्स: अपने फोन के ऐप स्टोर से एक स्टिकर मेकर ऐप डाउनलोड करें, जैसे WhatsApp के लिए स्टिकर मेकर (Android), Sticker मेकर स्टूडियो (iOS) और Sticker.ly (iOS/एंड्रॉइड) है.

अपने पैक में स्टिकर्स जोड़ें

स्टिकर मेकर सबसे पहले ऐप खोलें.

नई स्टिकर पैक बनाने के ऑप्शन पर क्लिक करें.

अब अपनी PNG फाइलों को ऐप में अपलोड करें.

अपने स्टिकर पैक को एक नाम और लेखक का नाम दें.

व्हाट्सएप में स्टिकर्स जोड़ें

जब आपका स्टिकर पैक तैयार हो जाए, तो ऐप आमतौर पर स्टिकर को सीधे व्हाट्सएप में जोड़ने का ऑप्शन प्रोवाइट करेगा.

अब व्हाट्सएप खोलें और किसी चैट में जाएं. इमोजी आइकन पर टैप करें, फिर स्टिकर आइकन पर टैप करें, और आपको वहां अपने कस्टम स्टिकर्स मिलेंगे.

अपनी स्टिकर्स शेयर करें

अब आप अपने कस्टम जन्माष्टमी स्टिकर्स को दोस्तों और परिवार के साथ के शेयर कर सकते हैं! इस स्टिकर से आप अपनो को स्पेशल बना सकते हैं.

अगर आप भी इस जन्माष्टमी पर व्हाट्सएप स्टिकर बनाकर अपने लोगों को भेजना चाहते हैं, तो यहां वो स्टेप्स बताए गए हैं जिनकी मदद से आप ऐसा कर सकते हैं.

इसे पढ़ें: flipkart और amazon सेल से खरीदें एक बेहतरीन स्मार्चटफोन,देखें लिस्ट

इसे पढ़ें: Reliance Jio ने 10 से ज्यादा भाषाओं के साथ लॉन्च किया JioTV+ ऐप, जानें कैसे करता है काम

AAP tech news gadget news Latest Smartphone News Smartphone News Gadget news in Hidni hindi tech news Janmashtami WhatsApp Stickers
Advertisment
Advertisment
Advertisment