iPhone 16 Series के लॉन्च को लेकर कई दिलचस्प अपडेट्स सामने आ रहे हैं. इस सीरीज़ में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, और iPhone 16 Pro मैक्स शामिल होंगे. सभी चार मॉडल्स में एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स का सपोर्ट दिया जाएगा, जिसमें एडवास AI फीचर, बेहतर सिरी, और ज्यादा बेहतर कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी शामिल हो सकती है.
आईफोन 16 प्लस में इसके पूर्ववर्ती की तुलना में छोटी बैटरी होने की बात कही जा रही है, जो बैटरी साइज बढ़ाने की प्रवृत्ति से एक बदलाव हो सकता है. जबकि इस फोन के कई डिटेल अभी तक सामने नहीं आए हैं, सीरीज में डिजाइन,परफॉर्मेंस और कैमरा कैपेसिटी में धीरे-धीरे सुधार की उम्मीद की जा सकती है.
iPhone 16 Series कीमत और वेरिएंट
Apple Hub द्वारा X (पूर्व में Twitter) पर साझा की गई जानकारी के अनुसार, iPhone 16 सीरीज की कीमतें iPhone 15 से काफी अलग होंगी. iPhone 16 के 128GB मॉडल को करीब 67,100 रुपये में पेश किया जाएगा. वहीं, इसके 256GB और 512GB वेरिएंट भी खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे.
iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत करीब 75,500 रुपये होगी. वहीं, iPhone 16 Pro के 256GB मॉडल को करीब 92,300 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसमें भी 512GB और 1TB वेरिएंट खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे.
iPhone 16 Pro Max को भी दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें 256GB मॉडल की कीमत करीब 1,00,700 रुपये होगी. वहीं, इसका 512GB और 1TB वेरिएंट भी उपलब्ध होगा. इसकी कीमत के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है.
ये कीमतें अमेरिकी मार्केट के हिसाब से बताई गई हैं, लेकिन इसे भारतीय मार्केट में टैक्स और इम्पोर्ट ड्यूटी के आधार पर कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं.
iPhone 16 और iPhone 16 Plus के स्पेसिफिकेशन
iPhone 16 और iPhone 16 Plus के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो iPhone 16 और iPhone 16 Plus में लेटेस्ट A18 चिपसेट पेश किया जा सकता है. दोनों मॉडल्स में 8GB RAM पेश किया जाएगा, जो Apple Intelligence फीचर्स का सपोर्ट करता है.
iPhone 16 में 6.1 इंच की डिस्प्ले होगी जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया जाएगा. वहीं iPhone 16 Plus में 6.7 इंच की डिस्प्ले होगी. दोनों फोन 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ प्राइमरी कैमरा फीचर प्रोवाइट करेगा. कनेक्टिविटी की बात करें तो यह Wi-Fi 6E सपोर्ट के साथ आएगा.
iPhone 16 में 3,561mAh की बैटरी होगी, जो iPhone 15 की 3,349mAh बैटरी से बड़ी है. iPhone 16 Plus में 4,006mAh बैटरी होगी, जो इसके पिछले वर्जन iPhone 15 Plus की 4,383mAh बैटरी से छोटी है.