/newsnation/media/media_files/2024/11/03/dwzrZcFwxKj1OsmY6FoW.jpg)
whatsapp Photograph: (google)
WhatsApp Update: पूरी दुनिया में करीब 3.5 बिलियन से अधिक लोग इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए वॉट्सऐप ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं. इसको देखते हुए वॉट्सऐप अपने यूजर्स के प्राइवेसी सेफ्टी के लिए पिछले एक महीने में कई नए-नए फीचर्स लाए हैं. अभी तक ये फीचर्स टेस्टिंग फेज में थे. लेकिन अब कंपनी ऐसे ही 5 फीचर को रोलआउट करना शूरू कर दिया हैं. इन फीचर के बाद वॉट्सऐप इस्तेमाल करने वाले करोड़ों यूजर्स का एक्सपीरियंस बदले वाला हैं. कंपनी द्वारा रोलआउट होने वाले फीचर्स में आपको कलरफुल चैट थीम, क्लियर चैट नोटिफिकेशन्स, चैट फिल्टर्स और वीडियो के लिए प्लेबैक स्पीड के साथ Meta AI विजेट मिलने वाला हैं.
आपको बता दें कि जब भी वॉट्सऐप कोई नया फीचर लाता है तो उसको सबसे पहले बीटा यूजर्स के साथ टेस्ट किया जाता है. इसके बाद कंपनी अपने नए फीचर्स का स्टेबल वर्जन रोल आउट करना शुरू करती हैं. ऐसे ही कंपनी अब अपने 5 नए फीचर्स रोलआउट कर रही हैं. ये नए फीचर्स ऐप पर आपको नया अनुभव तो देंगे ही साथ में ये आपके कई सारे काम को भी आसान बनाएंगे. हम यहां आपको इन फीचर्स की पूरी डिटेल्स दे रहे हैं.
कलरफुल चैट थीम
अगर आप भी वॉट्सऐप पर मिलने वाली चैट थीम से बोर हो गए है तो अब कंपनी आपको इसमें 20 से ज्यादा कलर और 30 से ज्यादा थीम्स ऑफर कर रही हैं. इसको आप अपनी अनुसार अलग-अलग चैट्स के लिए अलग तरीके से कस्टमाइज कर सकते हैं. इसके साथ आप अपनी गैलरी से कोई भी फोटो कस्टमाइज कर सकते हैं.
क्लियर चैट नोटिफिकेशन्स
इस फीचर की मदद से आप वॉट्सऐप पर आने वाले अनरीड बैज को हटाकर चैट नोटिफिकेशन्स क्लियर कर सकते हैं. यह फीचर आपको नोटिफिकेशन्स सेटिंग्स में मिल जाएगा. यह ऐप पर आने वाले मैसेज की संख्या को हटा देता हैं.
अनरीड चैट काउंटर
आपको बता दें कि वॉट्सऐप ने पिछले साल आपको चैट फिल्टर्स का ऑप्शन दिया था. अब कंपनी ने उसमें Unread मैसेजेस की संख्या को भी शामिल कर दिया हैं. इसके बाद Unread मैसेज भी आपको चैट फिल्टर में ही दिखाई देंगे.
वीडियोज के लिए प्लेबैक स्पीड
इस फीचर के बाद आप वॉट्सऐप पर भी वीडियो प्लेबैक स्पीड में बदलाव कर सकते हैं. जिससे आप वॉट्सऐप पर आने वाले किसी भी वीडियो की स्पीड बढ़ा या घटा सकते हैं. इसमें आपको किसी भी वीडियो को 1.5x और 2x स्पीड में देखने का मौका मिलेगा. इस फीचर के बाद आप लंबे वीडियो को भी कम समय में देख पाएंगे.
होम स्क्रीन पर मिलेगा Meta AI विजेट
अब वॉट्सऐप को अपने फोन की होम-स्क्रीन पर ही AI चैटबॉट को ऐक्सेस मिलेगा. इसके लिए आपको पर्सनलाइजेशन के ऑप्शन पर जाकर विजेट सेक्शन से AI Chatbot को होम स्क्रीन पर रखना होगा. इसके बाद जैसे ही आप इस विजेट पर टैप करेंगे मेटा एआई चैटबॉट का विंडो ओपन हो जाएगा. आपको बता दें कि मेटा ने अब एआई विजिट को वॉट्सऐप का हिस्सा बना दिया है.
यह भी पढ़ें: Instagram ला रहा Community Chats का फीचर, टेलीग्राम चैनल की तरह करेगा काम