Advertisment

इन Monitor For PC Under 5000 को आई प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ स्टडी, वर्क और गेमिंग के लिए कर सकते हैं यूज

Monitor For PC Under 5000: 5 हजार रुपये के रेंज में एक अच्छा-सा मॉनिटर खरीदना चाहते हैं? इस लिस्ट में से आप टॉप ब्रांड का कोई भी मॉनिटर सस्ते दाम में ऑर्डर कर सकते हैं. 

author-image
Priya Singh
एडिट
New Update
Monitor For PC Under 5000

Monitor For PC Under 5000

Advertisment

Monitor For PC Under 5000: मॉनिटर पर कोई भी ज्यादा पैसा नहीं लगाना चाहता है. वर्क फ्रॉम होम करना हो या फिर पर्सनल जरूरत हो. हम कम रेंज का मॉनिटर ही इस्तेमाल करना चाहते हैं. अगर आपके भी लैपटॉप का डिस्प्ले खराब हो गया है या फिर आप अपने कंप्यूटर के लिए एक अच्छा-सा मॉनिटर लेना चाहते हैं, तो हमारे इस लिस्ट से टॉप फीचर वाला मॉनिटर अपने लिए चुन सकते हैं. इन मॉनिटर में आपको अच्छी पिक्चर रिजॉल्यूशन मिलेगी. हाई रिफ्रेश रेट के साथ ये आपको स्मूद फंक्शन देते हैं. इनका ग्लॉसी पैनल बहुत प्रीमियम क्वालिटी का होता है. टॉप ब्रांड के इन मॉनिटर को आप अमेजन से सस्ते दाम में ऑर्डर कर सकते हैं. 

यहां हमने जेब्रॉनिक्स, फ्रंटटेक, एसर जैसे बेहतरीन ब्रांड के मॉनिटर को लिस्ट किया है. ये मॉनिटर लेटेस्ट फीचर्स के साथ आते हैं. 5 हजार रुपये के अंदर अगर आप मॉनिटर लेना चाहते हैं, तो इन मॉनिटर को ऑर्डर कर सकते हैं. इन मॉनिटर पर लंबे समय तक काम किया जा सकता है. आई प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी की वजह से इन Desktop Monitor Under 5000 पर ज्यादा समय तक काम करने से आंखें खराब नहीं होती हैं. इनका डिजाइन भी काफी स्लिम और स्टाइलिश तरीके का है. ये टिल्ट और हाइट एडजस्टमेंट जैसे फीचर्स के साथ आते हैं. इन मॉनिटर को आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है. 

100 वाट के बैटरी के साथ लंबे समय तक ये Best Oneplus Phones यूज करें 

Monitor For PC Under 5000: इन मॉनिटर में मिलेगा हाई परफॉर्मेंस

बिना किसी खराबी के ज्यादा समय तक यूज करने के लिए ये अच्छे मॉनिटर हैं. साथ ही अमेजन पर ये किफायती कीमत में भी मिल रहे हैं. इन मॉनिटर का पावर कंजप्शन भी काफी कम है और ये एनर्जी एफिशिएंट हैं. यानी कि इन मॉनिटर को यूज करने से आपके बिजली का बिल ज्यादा नहीं आएगा. ये लॉन्ग टाइम यूज करने के लिए अच्छे मॉनिटर है. इन मॉनिटर पर आप बिल्कुल रियल लाइफ विजुअल्स को एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. 

1. Acer K202Q 19.5 Inch LCD Monitor 

एसर का यह मॉनिटर 19.5 इंच स्क्रीन साइज का है. इस मॉनिटर में आपको 1600 X 900 पिक्सल का पिक्चर रिजॉल्यूशन मिलेगा. एलईडी बैकलाइट के साथ इस मॉनिटर पर आप कम रोशनी में भी काम कर सकते हैं. इसकी पिक ब्राइटनेस 200 निट्स की है. यह VGA, एचडीएमआई और इनबॉक्स एचडीएमआई केबल जैसे मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आता है. इस Computer Screen Monitor में आपको आई केयर फीचर्स भी मिल रहा है, जिससे आप इस मॉनिटर पर लंबे समय तक काम कर सकते हैं. 

Acer K202Q 19.5 Inch LCD Monitor 

टिल्ट ऑप्शन के साथ इस मॉनिटर को अपने हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है. इसकी एस्पेक्ट रेशियो 16:9 की है. इस मॉनिटर पर आप एक्सीलेंट डिटेल और एडवांस एचडी क्वालिटी में पिक्चर क्वालिटी को एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. यह मॉनिटर आपके वर्क प्रोडक्टिविटी को भी इंप्रूव करता है. इसमें शार्प और क्लीयर विजुअल्स दिखाई पड़ते हैं. Acer K202Q 19.5 Inch LCD Monitor Price: Rs 4,999

2. GEONIX PC Monitor

19.5 इंच का यह मॉनिटर प्रोफेशनल वर्क, गेमिंग और एंटरटेनमेंट सभी कार्यों के लिए परफेक्ट है. इसके डिस्प्ले आउटपुट में आपको VGA और एचडीएमआई की सर्विस मिलती है. इसका पिक्चर रिजॉल्यूशन 1600 x 900 का है. यह मॉनिटर 21 वॉट का पावर कंजप्शन करता है. इस मॉनिटर पर 3 साल की वारण्टी भी मिल रही है. बिना खराब हुए इस मॉनिटर को आप लंबे समय तक यूज कर सकते हैं. Desktop Monitor Under 5000 के रेंज में यह एक अच्छा मॉनिटर है. 

GEONIX PC Monitor

इस एलइडी मॉनिटर की पिक्चर क्वालिटी काफी अच्छी है. एलसीडी से अच्छा विजुअल्स यह ऑफर करता है. इस मॉनिटर पर काम करके आप अपने वर्क प्रोडक्टिविटी को बढ़ा सकते हैं. इसमें शार्प और क्लीयर विजुअल्स दिखाई पड़ते हैं. आई केयर प्रोटेक्शन के साथ यह लंबे समय तक काम करने के लिए अच्छा मॉनिटर है. GEONIX PC Monitor Price: Rs 2,899

3. ZEBRONICS Zeb-V19Hd Led Monitor

ब्लैक कलर का यह मॉनिटर वॉल माउंटेबल है. इसे टेबल टॉप के अलावा दिवार में हैंग किया जा सकता है. स्लिम डिजाइन के इस मॉनिटर का पैनल ग्लॉसी डिजाइन का है. इसकी स्क्रीन साइज 18.5 इंच की है. इस मॉनिटर में 16.7 मिलियन कलर ऑप्शन हैं. यानी कि हर ऑबजेक्ट को आप उसके ओरिजनल कलर में एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ यह Computer Screen Monitor अच्छा विजुअल एक्सपीरिएंस देता है. 

ZEBRONICS Zeb-V19Hd Led Monitor

इसका पैनल एलईडी है यानी कि इसपर आपको एलसीडी से बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी मिलेगी. इसका मैक्सिमम ब्राइटनेस 220cd/m² का है. 8 मिली सेकेंड की तेजी से यह मॉनिटर रिस्पॉन्स करता है. इसकी पिक्चर रिजॉल्यूशन 1366 x 768 की है. यह मॉनिटर 16:9 का एसपेक्ट रेशियो ऑफर करता है. ZEBRONICS Zeb-V19Hd Led Monitor Price: Rs 3,099

यह भी पढ़ें: Best Laptops In India फंक्शनिंग स्पीड ऐसी की हो रहा धड़ाधड़ ऑर्डर

4. FRONTECH 20 Inch HD LED Monitor

60 हर्ट्ज के हाई रिफ्रेश रेट से 1600 x 900 पिक्सल का पिक्चर रिजॉल्यूशन एक्सपीरिएंस करना चाहते हैं, तो फ्रंटेक का यह मॉनिटर लें. इसमें आपको 20 इंच का एलईडी मॉनिटर मिलेगा. इस मॉनिटर पर आप क्रिस्टल क्लीयर क्लैरिटी में अपना हर काम कर सकेंगे. मूवी और वेब सीरीज देखने के लिए भी यह अच्छा मॉनिटर है. साथ ही इस Monitor For PC Under 5000 प्रोडक्ट को प्रोफेशनल गेंमिंग के लिए भी यूज किया जा सकता है. स्लिम और स्टाइलिश डिजाइन का यह मॉनिटर वॉल माउंटेबल है. 

FRONTECH 20 Inch HD LED Monitor

इसमें 16.7 मिलियन कलर ऑप्शन हैं. यह मॉनिटर एचडीएमआई और VGA पोर्ट्स जैसे मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आता है. इसमें आपको इन बिल्ट पावर सप्लाई मिल रहा है. 2 मिली सेकेंड की स्पीड से यह मॉनिटर रिस्पॉन्स करता है. इसकी क्वालिटी बहुत अच्छी है और यह हाईली ड्युरेबल मॉनिटर है. FRONTECH 20 Inch HD LED Monitor Price: Rs 3,050

5. ZEBSTER GV120 20 Inch LED Monitor

जेबस्टर का यह मॉनिटर 20 इंच स्क्रीन साइज का है. इसका पैनल एलईडी है. डुअल एचडीएमआई और वीजीए इनपुट के साथ इसमें मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन है. यह मॉनिटर 1600 x 900 पिक्सल का पिक्चर रिजॉल्यूशन देता है. इस मॉनिटर आप अच्छी पिक्चर क्वालिटी को एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. इसकी पिक ब्राइटनेस 400 निट्स की है. यानी कि कम रोशनी में भी इस Desktop Monitor Under 5000 के प्रोडक्ट को यूज किया जा सकता है. 

ZEBSTER GV120 20 Inch LED Monitor

इस मॉनिटर में 16.7 मिलियन कलर ऑप्शन हैं. सभी इमेजेज को आप उसके ओरिजनल कलर में देख सकते हैं. मॉनिटर पर हर विजुअल्स बैलेंस, कॉन्ट्रास्ट, लाइट, शैडो और ब्राइटनेस में आता है, इसकी एसपेक्ट रेशियो 16:9 की है. यह टेबलटॉप और वॉल माउंटेबल दोनों तरह का मॉनिटर है. ZEBSTER GV120 20 Inch LED Monitor Price: Rs 2,899

Monitor For PC Under 5000 Desktop Monitor Under 5000 Computer Screen Monitor Monitors For Computer Monitor For PC Desktop Monitor Monitor Under 5000
Advertisment
Advertisment
Advertisment