Advertisment

Moto G45 5G स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 SoC के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 9,999 रुपये

Motorola स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है. Moto G45 5G फोन को आप 9 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन में Qualcomm का Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट दिया गया है.

author-image
Garima Singh
New Update
Moto G45 5G

Moto G45 5G

Motorola का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है. Moto G45 5G को बुधवार को भारत में Lenovo द्वारा स्वामित्व वाले ब्रांड से लेटेस्ट 5G पेशकश के रूप में लॉन्च किया गया है. इस नए Moto G-सीरीज फोन में Qualcomm का Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट और 8GB तक RAM के साथ आता है.

Advertisment

इस हैंडसेट में आपको 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 120Hz अडाप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा मिल जाता हैं. Moto G45 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह स्मार्टफोन IP52 रेटिंग के साथ आता है.

Moto G45 5G कीमत और रैम

कीमत की बात करें तो 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं.  इस फोन को आप ब्लू, ग्रीन और मेजेंटा कलर में खरीदा जा सकता है. नया हैंडसेट 28 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे IST से Flipkart, Motorola.in, और कुछ चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.

Advertisment

बैंक ऑफर

Moto G45 5G खरीदने पर खरीदारों को Axis बैंक, IDFC First बैंक क्रेडिट कार्ड, और क्रेडिट कार्ड EMI का यूज करके आप 1,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. जिससे इसके बेस वेरिएंट की कीमत 9,999 हो जाएगी. इसके अलावा , खरीदारों को Reliance Jio से भी खरीदारी करने पर ऑफर मिल सकते हैं.

Moto G45 5G के स्पेसिफिकेशंस

Advertisment

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 14 के साथ एंड्रॉयड 15 और तीन साल का सिक्योरिटी अपडेट दे रहा है. इसमें आपको 6.5 इंच का एचडी+ (720 x 1,600 पिक्सल) होल पंच एलसीडी डिस्प्ले, 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मिलेगा. डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और 269ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ दिया गया है. मोटो जी45 5जी में दो सिम स्लॉट हो सकते हैं और इसे आने वाले एंड्रॉयड वर्जन के साथ अपडेट किया जा सकता है.

मोटो जी45 5जी में डुअल कैमरा यूनिट पेश किया गया है जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और सिंगल एलईडी फ्लैश के साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है. आगे की तरफ इसमें सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Smartphone Launch tech news gadget news Latest Smartphone News Smartphone News Moto G45 5G hindi tech news Gadget news in Hidni
Advertisment
Advertisment