Advertisment

Moto G55 5G और Moto G35 5G स्मार्टफोन हुए लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ पाएं 5000mAh बैटरी

Moto G55 5G and G35 5G Smartphone launched: Motorola कंपनी ने अपने दो नए स्मार्टफोन Moto G55 5G और Moto G35 5G को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स को 50MP कैमरा और 5000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ मार्केट में पेश किया है.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Moto G55 5G
Advertisment

Moto G55 5G and G35 5G Smartphone launched: Motorola कंपनी ने अपने G सीरीज का विस्तार करते हुए दो नए स्मार्टफोन्स को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स को Moto G55 5G और Moto G35 5G नाम से पेश किया है. इन दोनों स्मार्टफोन को कंपनी ने कई खास फीचर्स के साथ पेश किया है. इस सीरीज में लॉन्च हुए Moto G35 5G को कंपनी एंट्री लेवल मार्केट में उतारा है, तो वहीं Moto G55 5G मिडरेंज स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया है. Moto G35 5G में आपको आकर्षक 5G फीचर बेहद कम कीमत में मिल रहें है. हम यहां आपको इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत और फीचर के बारे में बताने जा रहें है.

Moto G35 5G और Moto G55 5G की कीमत

Moto G55 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने मिडरेंज मार्केट में पेश किया है. इस स्मार्टफोन में आपको तीन कलर Twilight Purple, Smoky Green, और Forest Grey ऑप्शन देखने को मिलने वाला है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन को लगभग 23,000 रुपये कीमत में लॉन्च किया है. वहीं इसके साथ लॉन्च Moto G35 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने एंट्री लेवल मार्केट में उतारा है. इस स्मार्टफोन में भी आपको तीन कलर ऑप्शन Leaf Green, Guava Red, और Midnight Black मिल रहा है. इस फोन के 4GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन को लगभग 18,500 रुपये कीमत में लॉन्च किया है. 

यह भी पढ़ें: Motorola Razr 50 फ्लिप स्मार्टफोन इस दिन भारत में होगा लॉन्च, AI फीचर के साथ मिलेगा बड़ा कवर डिस्प्ले

Moto G55 5G के फीचर्स

Moto G55 5G स्मार्टफोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.5-Inch का IPS LCD डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ आ रहा है. इस स्मार्टफोन में आपको 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है. इसके साथ कंपनी इस फोन में मीडियाटेक का Dimensity 7025 चिपसेट प्रोसेसर दे रही है. यह स्मार्टफोन Android 14 आधारित Hello UI ऑपरेटिंग सिस्टम के सपोर्ट पर काम करता है. कैमरे की बात करें तो कंपनी इस फोन के रियर पैनल में LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिल रहा है. जिसमें आपको 50MP प्राइमरी सेंसर कैमरा के साथ 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिल रहा है. वहीं, इस फोन में कंपनी सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए आपको 16MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. पावर के लिए कंपनी इस स्मार्टफोन में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल रही है. यह फोन पानी और डस्ट से सुरक्षा के लिए IP52 रेटिंग प्राप्त है. 

Moto G35 5G के फीचर्स

Moto G35 5G स्मार्टफोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.72-Inch का LCD डिस्प्ले मिल रहा है. कंपनी इस स्मार्टफोन को Unisoc T760 चिपसेट प्रोसेसर से लैस की है. कैमरे की बात करें तो कंपनी इस स्मार्टफोन LED फ्लैस के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दे रही है. जिसमें आपको 50MP प्राइमरी सेंसर कैमरा के साथ 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा लेंस मिल रहा है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए कंपनी इस फोन में 16MP  का फ्रंट कैमरा दे रही है. पावर के लिए कंपनी इस स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल रही है. यह फोन भी पानी और डस्ट से सुरक्षा के लिए IP52 रेटिंग प्राप्त है. सिक्योरिटी के लिए कंपनी दोनों फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दे रही है. 

यह भी पढ़ें: Best Gaming Smartphones: 20 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदें ये टॉप गेमिंग स्मार्टफोन, OnePlus से लेकर iQOO कर शामिल

smartphone Motorola Smartphone Motorola Moto G55 5G Moto G35 5G
Advertisment
Advertisment
Advertisment