Motorola कंपनी ने पिछले एक साल में कई दमदार स्मार्टफोन्स मार्केट में लॉन्च किए है. अब कंपनी भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी इस स्मार्टफोन को Moto G55 5G नाम से मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है. इससे पहले कंपनी ने भारतीय बाजार में Moto G85 सीरीज को लॉन्च किया था. अगर आप मोटोरोला के स्मार्टफोन्स पसंद करते हैं तो ये आपके लिए गुड न्यूज होने वाली है. Moto G55 5G स्मार्टफोन को कंपनी कम दाम में तगड़े फीचर्स ला रही है. हम यहां आपको इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में बताने जा रहें है.
Moto G55 5G की कीमत
Moto G55 5G स्मार्टफोन को कंपनी बजट सेगमेंट में पेश कर सकती है. पिछले कुछ महीनों से कंपनी बजट के साथ साथ मिड रेंज और फ्लैगशिप सेगमेंट में अपने स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है. अपकमिंग स्मार्टफोन के लेटेस्ट लीक रिपोर्ट के अनुसार फोन ग्रीन कलर वेरिएंट के साथ स्पॉट किया गया है. इसके साथ यह स्मार्टफोन ग्रे और पर्पल कलर ऑप्शन के साथ भी लॉन्च हो सकता है. इस स्मार्टफोन का डिजाइन आपको कुछ हद तक Moto G45 स्मार्टफोन जैसा मिल सकता है.
यह भी पढ़ें:- Oppo A3 4G और Oppo A3x स्मार्टफोन हुए लॉन्च, कम कीमत में पाएं 5100mAh की बड़ी बैटरी
Moto G55 5G के संभावित फीचर्स
Moto G55 5G स्मार्टफोन में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7 Inch का पंच होल डिजाइन वाला डिस्प्ले मिल सकता है. कंपनी इस डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दे रही है. पानी और धूल से बचने के लिए कंपनी इस फोन में IP54 रेटिंग दें सकती है. यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 5G चिपसेट प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आ रहा है. इस फोन को कंपनी 8GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है. इसके साथ फोन में कंपनी वर्चुअल रैम का भी ऑप्शन दे सकती है. वहीं कैमरे की बात करें तो कंपनी इसमें LED फ्लैश लाइट के साथ डुअल कैमरा सेटअप दे सकती है. जिसमें आपको 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 8MP का एक अल्ट्रा वाइड लेंस कैमरा मिल रहा है. वहीं इस फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए आपको 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है. पावर के लिए कंपनी इस फोन में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: Samsung का बजट स्मार्टफोन Galaxy A06 हुआ लॉन्च, बेहद कम कीमत में मिल रहा 50MP कैमरा