बड़ी छूट के साथ Motorola Edge 50 अब Flipkart से खरीदने के लिए उपलब्ध

Motorola Edge 50 अब 27,999 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है. इस फोन पर कई तरह के डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं, जिससे इसकी कीमत 25,999 रुपये रह गई है.

author-image
Garima Singh
New Update
Motorola Edge 50

Motorola Edge 50

Motorola ने हाल ही में Edge 50 को मार्केट में लॉन्च होने के बाद अब Edge 50 की सेल शुरू हो गई है. यह मोटोरोला स्मार्टफोन की नई सीरीज है. इसमें पहले से ही Edge 50 Pro और Edge 50 Ultra जैसे फोन शामिल किए गए हैं. मोटोरोला Edge 50 को अब भारत में Flipkart के जरिए से खरीदा जा सकता है. 

Advertisment

Motorola Edge 50: कीमत और डील्स

कीमत की बात करें तो मोटोरोला Edge 50 अब 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. यह तीन स्टाइलिश कलर ऑप्शनों में आता है. जिसमें जंगल ग्रीन कलर के साथ एक प्रीमियम वेगन लेदर फिनिश दिया गया है. आप इसे Flipkart, Motorola.in, और प्रमुख रिटेल स्टोर्स जैसे Reliance Digital पर खरीद सकते हैं.

Motorola Edge 50: लॉन्च मूल्य और डील्स

Motorola Edge 50 की कीमत 8GB+256GB वेरिएंट की लॉन्च कीमत 27,999 रुपये है. खरीदारी को आसान बनाने के लिए कई किफायती ऑफर भी पेश किए जा रहे हैं. Axis Bank और IDFC First Bank क्रेडिट कार्ड्स और EMI ट्रांजेक्शंस पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है. इसके अलावा, प्रमुख बैंकों के जरिए 9 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी पेश किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत कीमत 2,889 रुपये प्रति माह से होती है. इन ऑफर्स के साथ, फोन की प्रभावी कीमत 25,999 रुपये हो जाती है.

इसे पढ़ें: Swiggy, Zomato और BigBasket जल्द करेंगे अल्कोहल की डिलीवरी, नया फीचर शुरू

Motorola Edge 50: ऑपरेटर बेनिफिट्स

मोटोरोला Reliance Jio से 10,000 रुपये के ऑपरेटर बेनिफिट्स भी प्रोवाइट कर रहा है. इसमें Jio कैशबैक 2,000 रुपये तक शामिल है और ज्यादा ऑफर 8,000 रुपये तक के हो सकते हैं. कैशबैक प्रीपेड रिचार्ज 399 रुपये पर वैलिड है.

कुछ फीचर

Motorola Edge 50 में 1.5K सुपर HD रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच का कर्व्ड pOLED डिस्प्ले है. इसमें 360Hz टच रेट, वाइड DCI-P3 कलर रेंज और 1,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. डिस्प्ले HDR10+ और 120Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. 

Advertisment

यह फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC एक्सेलेरेटेड एडिशन के साथ आता है, जिसे 4nm प्रोसेस पर बनाया गया है. यह 5G और Wi-Fi 6E को सपोर्ट करता है, जिससे फास्ट कनेक्टिविटी मिलती है. 

Amazon FlipKart Tech Hindi News tech news smatphone Sale Motorola Edge 50 Motorola
Advertisment