Motorola Edge 50 Ultra 5G: Motorola ने कुछ महीने पहले भारत के स्मार्टफोन मार्केट अपना नया फ्लैगशिप फोल्डेबल फोन Motorola Edge 50 Ultra 5G लॉन्च किया था. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 12GB रैम और 512GB स्टोरेज ऑप्शन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 64,999 रुपये कीमत में लिस्ट किया था. अब आपको इस स्मार्टफोन की खरीद पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. इस डिस्काउंट ऑफर के बाद आप इस फोन की खरीद पर पूरे 10,000 रुपये की बचत कर सकते है. अगर आप एक नया प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहें है तो यह आपको लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. हम यहां आपको इस स्मार्टफोन पर मिलने वाले डिस्काउंट और फीचर्स के बारे में बता रहे है...
यह भी पढ़ें: Realme 13 5G सीरीज में दो स्मार्टफोन हुए लॉन्च, कम कीमत में पाएं कमाल के फीचर्स
Motorola Edge 50 Ultra 5G की कीमत और ऑफर
Motorola Edge 50 Ultra 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने इसी साल जून के महीने में लॉन्च किया था. लॉचिंग के समय कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 12GB रैम और 512GB स्टोरेज ऑप्शन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 64,999 रुपये कीमत में पेश किया था. अब Flipkart पर यह स्मार्टफोन 15% डिस्काउंट पर मिल रहा है. यानी की कंपनी ने इस फोन के दाम में 10000 रुपये तक की कटौती कर दी है. इस प्राइस ड्राप के बाद आपको यह स्मार्टफोन महज 54,999 रुपये की कीमत मिल रहा है. इसके साथ Flipkart इस फोन की खरीद पर कई बैंक ऑफर्स के साथ 3350 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. कंपनी ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन Forest Grey, Peach Fuzz और Nordic Wood में लॉन्च किया था.
यह भी पढ़ें: आधे से भी कम कीमत में खरीदें Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन, amazon पर मिल रहा 66% का डिस्काउंट
Motorola Edge 50 Ultra 5G के फीचर्स
Motorola Edge 50 Ultra 5G स्मार्टफोन में आपको 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7-Inch P-OLED पैनल डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 2500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ आ रहा है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर से लैस किया है. यह स्मार्टफोन Android 14 OS के सपोर्ट पर काम करता है. इस फोन में कंपनी 16GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज दे रही है. कैमरे की बात करें तो कंपनी इस फोन रे रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है. जिसमें आपको 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 64MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 50MP का टेलिफोटो कैमरा दिया हुआ है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए कंपनी इस फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दे रही है. पावर के कंपनी इस स्मार्टफोन में 125W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की तगड़ी बटरी दे रही है.