Motorola कंपनी जल्द भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. कंपनी का यह स्मार्टफोन Moto G45 5G नाम के साथ मार्केट में आ सकता है. अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है. कंपनी द्वारा यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है. फ्लिपकार्ट लिस्टिंग में इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स का भी खुलासा किया गया है. हम यहां आपको इसकी संभवित कीमत और फीचर्स के बारे में बताने जा रहें है...
Moto G45 5G की संभवित कीमत
Motorola का यह स्मार्टफोन बजट सेगमेंट मार्केट में लॉन्च हो सकता है. कयास लग रहे हैं कि कंपनी इस डिवाइस की कीमत 15,000 रुपये से कम रख सकती है. इस कीमत में कंपनी Moto G45 5G फोन को अच्छे कैमरा सेटअप और कई शानदार फीचर्स के साथ पेश कर सकती है. अभी कंपनी ने इस स्मार्टफोन के सभी फीचर्स का खुलासा नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: Acer कंपनी ने भारत में लॉन्च किए AI फीचर वाले दो लैपटॉप, कम कीमत में मिल रहा तगड़ा फीचर
Moto G45 5G कब होगा लॉन्च?
कंपनी लंबे वक्त से इस फोन को टीज कर रही थी. अब कंपनी ने इसके लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया है. भारत में Moto G45 5G स्मार्टफोन 21 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस डिवाइस की माइक्रोसाइट भी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर लाइव कर दी है. कंपनी इस फोन पर कई लॉन्च ऑफर्स भी दे सकती है, जिनके बाद इसकी शुरुआती कीमत और कम हो सकती है.
Moto G45 5G के फीचर्स
Moto G45 5G स्मार्टफोन में आपको तीन कलर ऑप्शन रेड, ब्लू और ग्रीन मिल सकता है. इस स्मार्टफोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.5 Inch का बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है. यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा के साथ आने वाला है. कंपनी इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन ऑफर कर सकती है. यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आ सकता है. फोटोग्राफी की बात करें तो कंपनी इस स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ 50MP का रियर कैमरा सेटअप दे सकती है. वहीं, अभी इसके अन्य फीचर्स की जानकारी सामने नहीं आई है. बाकी स्पेसिफिकेशंस का खुलासा अगले सप्ताह 21 अगस्त को हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE की लॉन्च डेट पर आया नया अपडेट, सस्ते में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स