Advertisment

Motorola का Moto S50 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ मिल रहा जबरदस्त फीचर्स

Moto S50 Launched: Motorola कंपनी ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Moto S50 लॉन्च कर दिया है. इस फोन के रियर पैनल में आपको 50MP के प्राइमरी कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा के साथ Dimensity 7300 चिपसेट प्रोसेसर मिल रहा है. अभी यह फोन भारतीय मार्केट में नहीं लॉन्च किया गया है..

author-image
Santosh Mishra
New Update
Moto S50

Moto S50 Smartphone Launched

Moto S50 Smartphone Launched: Motorola कंपनी ने अपना एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Moto S50 नाम से पेश किया है. फिलहाल कंपनी का यह स्मार्टफोन चाइना के मार्केट में पेश किया गया है. इस फोन को कंपनी ने 6.36-Inch के डिस्प्ले और Dimensity 7 सीरीज प्रोसेसर से लैस किया है. यह फोन भारत में कब तक आ रहा है, अभी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं. इस फोन में आपको 50MP के प्राइमरी रियर कैमरा के साथ 32MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. हम यहां आपको Moto S50 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत के बारे में बताने जा रहें है. 

Advertisment

Motorola Moto S50 की कीमत

Moto S50 स्मार्टफोन को कंपनी ने चीन के मार्केट में लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन आपको तीन कलर ऑप्शन Orange, Flora Blue, and Latte में मिल रही है. इस फोन को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है. जिसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,199 युआन (लगभग 26,032 रुपये) और इसके 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 युआन (लगभग 29,391 रुपये) रखी है. इस फोन की मोटाई 8.1 मिमी और वजन 170 ग्राम है. धूल और पानी से सुरक्षा के लिए कंपनी ने इस को आईपी68 रेटिंग दी है.

यह भी पढ़ें: Best Smartphone With 6GB RAM: 6GB रैम के साथ खरीदें ये शानदार स्मार्टफोन, कम कीमत में पाएं धांसू फीचर्स

प्रमुख फिचर्स:

डिस्प्ले: फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.36-Inch का LTPO डिस्प्ले मिल रहा है.

प्रोसेसर: कंपनी इिस फोन को Dimensity 7300 चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही है.

कैमरा: फोन के रियर पैनल में आपको 50MP OIS + 10MP 3X telephoto + 10MP mecro कैमरे के साथ 32MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है.

बैटरी:  फोन में आपको 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,310mAh की बैटरी मिल रही है.

यह भी पढ़ें: 8999 रुपये कीमत में लॉन्च हुआ Infinix Hot 50 5G, 48MP कैमरे के साथ पाएं धांसू प्रोसेसर

Moto S50 के स्पेसिफिकेशन्स

Moto S50 स्मार्टफोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.36-Inch का LTPO डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 1.5K रेजोल्यूशन और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. डिस्प्ले में आपको गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिल रहा है. कंपनी इिस फोन को Dimensity 7300 चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही है. यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड हैलो यूआई के साथ काम करता है. कैमरे की बात करें तो कंपनी इस फोन में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दे रही है. जिसमें आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरे के साथ 10MP का टेलीफोटो कैमरा मिल रहा है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए कंपनी इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दे रही है. पावर के लिए इस फोन में आपको 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,310mAh की बैटरी मिल रही है. इसके अलावा इस फोन में आपको 15W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिल रहा है. फोन सिर्फ 13 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है. 

smartphone Motorola Motorola Smartphone Motorola S50
Advertisment
Advertisment