Advertisment

मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 SoC Motorola S50 जल्द हो सकता है लॉन्च

Motorola जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. इस फोन के कई डिटेल लीक हो रहे हैं. इस फोन को चार वेरिएट में लॉन्च किया जाएगा.

author-image
Garima Singh
New Update
Motorola S50

Motorola S50

Advertisment

Motorola S50 चीन में अपने अपेक्षित लॉन्च से पहले ही चर्चा का विषय बन गया है. पिछले कुछ हफ्तों में, अलग-अलग रिपोर्ट और लीक ने इस अपकमिंग डिवाइस के कुछ फीचर्स और डिजाइन के बारे में खुलासा कर दिया है. 

मोटोरोला S50 को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था, जिससे कुछ स्पेसिफिकेशन और डिजाइन एलिमेंट्स के बारे में पता चला है. ये सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि यह लॉन्च जल्द लॉन्च किया जा सकता है.

Motorola S50 के स्पेसिफिकेशन

Motorola S50 हाल ही में एक लोकप्रिय बेंचमार्किंग साइट पर दिखाई दिया, जो आमतौर पर डिवाइस के प्रदर्शन और प्रमुख स्पेक्स के बारे में ज्यादा जानकारी पेश करते हैं. ऐसी लिस्टिंग आमतौर पर हमें चिपसेट, रैम, स्टोरेज और कभी-कभी डिस्प्ले और बैटरी के बारे में भी जानकारी देती है.

बता दें कि S50 मॉडल का डिजाइन मोटोरोला S50 नियो जैसा ही है, जिसमें थोड़ा चौड़ा रियर कैमरा मॉड्यूल है. इसमें एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ तीन कैमरा यूनिट दिया जा सकता है.

Motorola S50 को गीकबेंच वेबसाइट पर मॉडल नंबर XT2409-5 के साथ लिस्ट किया गया है. फोन को 2.50GHz ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ लिस्ट किया गया है, जिसे Mali-G615 MC2 GPU के साथ जोड़ा गया है. 

रैम : मोटोरोला S50 में 12GB रैम होने की बात कही गई है. यह ऊपरी मिड-रेंज या प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट के साथ पेश किया जाएगा. 

ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 14-बेस्ड UI पर चलेगा, जो Google के लेटेस्ट Android वर्जन के साथ आएगा.  मोटोरोला S50 ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1,057 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,977 अंक पाए हैं. 

Motorola S50  को पहले चीन की TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था. लिस्टिंग से पता चला है कि फोन में 6.36 इंच का फुल-एचडी+ (1,200 x 2,670 पिक्सल) OLED स्क्रीन हो सकता है. 

Motorola S50 कैमरा

ऑप्टिक्स के लिए, मोटोरोला S50 में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होने की उम्मीद है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ जोड़ा गया 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर शामिल है. वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 32-मेगापिक्सल सेंसर से लैस होने की संभावना है.

Motorola S50 बैटरी और कीमत

मोटोरोला S50 में 8GB, 10GB, 12GB और 16GB रैम के साथ 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन दिए जा सकते हैं. वहीं इस हैंडसेट में 4,310mAh की बैटरी भी दी जा सकती है. वहीं कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है.

smartphone tech news gadget news Motorola Gadget news in Hidni news hindi tech news Motorola S50
Advertisment
Advertisment