Advertisment

News Nation Tech News: आज की लेटेस्ट टेक की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यहां आपको Amazon Rakhi Sale, Galaxy S25 Ultra लॉन्च डेट के साथ Jio Choice Number से जुड़ी सभी बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी. वो भी एक क्लिक में. तो चलिए इस पर क्लिक करते हुए न्यूज से जुड़ी जानकारी के बारे में जानते हैं..

author-image
Garima Singh
New Update
Latest Tech News

Amazon Rakhi Sale

Amazon Rakhi Sale से खरीदें बेहतरीन स्मार्टवॉच, पाएं 80% की छूट

Advertisment

Amazon Rakhi Sale: रक्षाबंधन की खरीदारी का आज आखिरी मौका है. अगर आपने अभी तक खरीदारी नहीं की है, तो अभी कर लें. Amazon की राखी सेल आपकी मदद के लिए तैयार है. अमेजन से आप बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर 80% तक की छूट पा सकते हैं.

Samsung Galaxy S25 Ultra होने जा रहा है लॉन्च, सामने आए कई फीचर्स

Samsung Galaxy S24 Ultra के बाद अब Galaxy S25 Ultra सीरीज को लॉन्च किया जा सकता है. जी हां Samsung अगले साल जनवरी में Galaxy S25 Ultra के साथ Galaxy S25 और Galaxy S25+ को भी लॉन्च करने वाला है. लॉन्च में अभी कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन अफवाहों ने इसके बारे में कुछ जानकारी दी है. हाल ही में, टिपस्टर ने Galaxy S25 Ultra का एक प्रारंभिक मॉकअप पोस्ट किया है, जिसमें एक बड़े डिजाइन बदलाव को दिखाया गया है. उम्मीद की जा रही है कि इसमें गोल कोने और फ्लैट साइड्स होंगे.

Advertisment

Jio Choice Number: बर्थडे या एनिवर्सरी डेट को बना सकते हैं अपना मोबाइल नंबर

Jio Choice Number Scheme : हम सभी ने कभी न कभी एक अनुकूलित फोन नंबर रखने की इच्छा तो जताई है, लेकिन भारतीय दूरसंचार ऑपरेटरों ने परंपरागत तरिके से  यूजर्स को अपना खुद का 10-अंकीय कोड चुनने की अनुमति देने में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई है.

Instagram में आया नया फीचर, AI ब्लू आइकन फीचर से कर सकते हैं बड़ा बदलाव

Advertisment

Instagram Meta AI : इंस्टाग्राम में अलग-अलग फीचर्स पेश किए गए हैं ताकि यूजर्स को हर तरह से लाभ मिल सके. हाल ही में Meta ने नया AI चैटबॉट फीचर पेश किया है, इस नए फीचर को आप एक नीले गोलाकार आइकन (Blue circular icon) की तरह देख सकते हैं. इसे इंस्टाग्राम के साथ Whatsapp और Facebook पर भी देखा जा रहा है. इस फीचर का यूज करके आप केवल टेक्स्ट जनरेट ही नहीं कर सकते बल्कि इमेज भी बना सकते हैं. इस फीचर को इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी Meta ने डेवलप किया है. आइए जानते हैं इसे कैसे यूज कर सकते हैं. 

Jio Choice Number: बर्थडे या एनिवर्सरी डेट को बना सकते हैं अपना मोबाइल नंबर

Jio Choice Number Scheme : हम सभी ने कभी न कभी एक अनुकूलित फोन नंबर रखने की इच्छा तो जताई है, लेकिन भारतीय दूरसंचार ऑपरेटरों ने परंपरागत तरिके से  यूजर्स को अपना खुद का 10-अंकीय कोड चुनने की अनुमति देने में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई है.

Instagram Amazon Rakhi Sale Jio Choice Number Scheme Samsung Galaxy S25 Ultra News Nation Tech News
Advertisment
Advertisment