News Nation Tech News: आज की लेटेस्ट टेक की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यहां आपको Huawei Triple-fold , गेमिंग लैपटॉप, Most expensive फोन के साथ जन्माष्टमी AI स्टिकर से जुड़ी सभी बड़ी खबरें यहां पढ़ने को मिलेंगी. वो भी एक क्लिक में. तो चलिए इस पर क्लिक करते हुए न्यूज से जुड़ी जानकारियों के बारे में जानते हैं.

author-image
Garima Singh
New Update
Latest Tech News

Tech News

Advertisment

Huawei Triple-fold : सैमसंग फोल्डेबल का मार्केट क्रैश करेगा Huawei का ट्रिपल-फोल्ड फोन, बस इतने रुपये में होने वाला है लांन्च

Huawei Triple-fold smartphone:  फोल्ड और फ्लिप स्मार्टफोन के लॉन्च ने मोबाइल तकनीक की दुनिया को पूरी तरह से बदल दिया है. हाल ही में, कई फोल्डेबल डिवाइसेस लॉन्च किया गया है, वहीं इस दौरान Google ने हाल ही में अपना दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया है. Samsung लंबे समय से Apple को चुनौती दे रहा है. लेकिन चीनी टेक कंपनी Huawei इस रेस में एक कदम आगे निकल गया है.

Most expensive phone in India: करोड़पति भी नहीं खरीद पाते हैं इन स्मार्टफोन को…

Most expensive phone : भारत में मौजूदा समय में सबसे महंगे फोन की बात करें तो एप्पल iPhone 15 Pro Max है, जिसकी 1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 1,99,900 रुपये है. वहीं भारत में आधिकारिक रूप से उपलब्ध नहीं होने वाले विशेष या लग्जरी मॉडलों के लिए, आप Vertu या Lamborghini जैसे ब्रांडों के हाई-एंड मॉडल पर विचार कर सकते हैं, लेकिन ये अक्सर सीमित वर्जन के साथ लॉन्च होते हैं और इन्हें खरीद पाना काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है. तो चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में.

Acer Nitro V 16 AI-पावर्ड गेमिंग लैपटॉप भारत में लॉन्च, अन्य लैपटॉप की तुलना में कम कीमत

Acer ने भारत में अपना पहला पूरी तरह से AI-पावर्ड गेमिंग लैपटॉप Acer Nitro V 16 पेश किया है. इस गेमिंग लैपटॉप में अलग-अलग खूबियां हैं. इसमें AMD Ryzen 7 8845HS प्रोसेसर है. इसमें NVIDIA GeForce RTX 4060 ग्राफिक्स कार्ड है. रैम और स्टोरेज की बात करें तो यह 16GB DDR5 के साथ आता है. स्टोरेज को 1TB SSD तक बढ़ाया जा सकता है. यह ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर Copilot के साथ Windows 11 पर चलते हैं.

Janmashtami tips 2024: AI की मदद से बनाएं बेहतरीन जन्माष्टमी स्टिकर, जानें स्टेप्स

Janmashtami tips 2024: अगर आप भी जन्माष्टमी में अपनों को AI से बना हुआ स्टिकर भेजना चाहते हैं तो आप यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. AI-बेस्ड जन्माष्टमी स्टिकर बनाकर इस त्योहार को एक आधुनिक मोड़ दिया जा सकता है, यह एक शानदार तरीका है. चाहे आप दोस्तों और परिवार के साथ शुभकामनाएं शेयर करना चाहते हों या अपने सोशल मीडिया पोस्ट में त्योहार का खास टच जोड़ना चाहते हों, AI टूल्स आपकी मदद कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं.

Oppo F27 5G Dimensity 6300 चिपसेट के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Oppo F27 5G को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया है, जो Oppo की F सीरीज में एक नया सदस्य है. यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट पर बेस्ड है और इसमें 8GB RAM दी गई है. इसके पीछे एक ड्यूल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राथमिक सेंसर शामिल है, जो हाई क्वालिटी वाली इमेज प्रोवाइट करता है, और 32-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है.

smartphone tech news oppo gadget news Gadget news in Hidni News Nation Tech News hindi tech news
Advertisment
Advertisment
Advertisment