Advertisment

News Nation Tech News: आज की लेटेस्ट टेक खबरें सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें

यहां आपको अनब्लॉक WhatsApp, गैजेट्स, Amazon Smartwatch सेल से जुड़ी सभी बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी. वो भी एक क्लिक में.

author-image
Garima Singh
New Update
 Tech smart news

Tech smart news

Advertisment

WhatsApp पर बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड ने कर दिया ब्लॉक, तो इन स्टेप्स से करें खुद को Unblock

How To unblock WhatsApp: आज के समय में स्मार्टफोन हम सब के लिए बहुत जरूरी गैजेट बन चुका है. हम अपने स्मार्टफोन में कई तरह के ऐप्स का इस्तेमाल करते है. इसमें हम बैंक से लेकर कई चैटिंग ऐप्स का भी प्रयोग करते है. इन चैटिंग ऐप्स में सबसे पॉपुलर वॉट्सऐप हैं. हम सभी अपने दोस्तों, परिवार और गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के साथ दिन रात चैटिंग के लिए WhatsApp का उपयोग करते है. कई बार लोग आपसे जरा सी अनबन होने पर आपको ब्लॉक कर देते है. ये खेल गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड में कफी देखा गया है. दोनों में से कोई न कोई एक दूसरे को WhatsApp पर कभी ना कभी ब्लॉक कर देता है. तो आपको बता दें अब यह खेल बहुत पुराना हो गया है. अब आपको किसी से ब्लॉक हो जाने से परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको यहां पर आपको ब्लॉक से अनब्लॉक होने का तरीका बताने जा रहें है. 

क्या आप Gadgets से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में जानते हैं?

Advantages and disadvantages of gadgets : आज के समय में गैजेट्स के बिना हमारी जिंदगी अधूरी सी लगती है. घर से लेकर बाहर तक, हर जगह हमें गैजेट्स की जरूरत पड़ती है, कभी फोन, कभी लैपटॉप, टीवी और होम अप्लायंसेज, इनके बिना गुजारा करना मुश्किल लगता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनका हमारी जिंदगी पर नकारात्मक असर भी पड़ता है? अगर नहीं, तो यहां जानें.

Amazon Smartwatch Sale: 24 हजार में नहीं 2 हजार में खरीदें फिटनेस ट्रैकिंग वाली स्मार्टवॉच

Amazon Great Freedom Festival Sale : इस सेल में स्मार्टवॉच पर शानदार डील पेश की जा रही हैं. यहां कुछ बेहतरीन स्मार्टवॉच की लिस्ट दी गई है जिन्हें आप कम कीमत में खरीद सकते हैं. वहीं इस सेल में बड़े डिवाइस  जैसे एयर कंडीशनर, स्मार्ट टीवी, रेफ्रिजरेटर्स के साथ अलग-अलग गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, इयरफोन पर भी ऑफर पेश किया जा रहा है. आप इस ऑफर के साथ इन्हें कम कीमत पर अपना बना सकते हैं. आपको अपनी जरूरत की चीजें खरीदने के लिए अमेजन की वेबसाइट पर जाना होगा.

फोल्डेबल फोन के मामले में OnePlus और Oppo क्यों रह गए पीछे, Samsung और Motorola ने पकड़ी रफ्तार

Foldable Phones : इस साल, चीनी ब्रांड्स जैसे कि Vivo, Honor, और Xiaomi ने पतले और ज्यादा पोर्टेबल फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च किए हैं,और इनके प्रमुख फीचर्स को बनाए रखा गया है. इसके बावजूद, इस साल फोल्डेबल मार्केट में OnePlus और  Oppo प्रमुख खिलाड़ियों की लिस्ट में नहीं दिखाई दे रहें हैं. ऐसे क्यों हुआ चलिए इसके बारे में जानते हैं.

Poco Pad जल्द ही भारत के साथ-साथ ग्लोबली भी होगा लॉन्च, Flipkart से खरीदा जा सकेगा

Poco भारत में अपने नए टैबलेट, Poco Pad, को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसे इस साल मई में ग्लोबल लेवल पर पेश किया गया था. कंपनी ने एक ई-कॉमर्स साइट पर प्रमोशनल बैनर के माध्यम से इस टैबलेट के लॉन्च को टीज किया है. भारतीय वेरिएंट ग्लोबल वेरिएंट के समान ही होगा और इसमें निम्नलिखित फीचर्स शामिल होंगे.

WhatsApp amazon flipkart sell farmer products OnePlus AI WhatsApp tech latest news News Nation Tech News Poco Pad smart tech news
Advertisment
Advertisment