दुनियाभर में वॉट्सऐप के 200 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं. इस ऐप की मदद से यूजर्स टेक्स्ट मैसेज, वीडियो और फोटोज, वॉइस और वीडियो कॉल करने, लोकेशन शेयर करना और पेमेंट भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ने इस दुनिया में आधे से ज्यादा काम लोगों का आसान और मिलो दूर बैठे इंसान को अपनों के करीब कर दिया है. अपने एप से जोड़े रखने के लिए अकसर वॉट्सऐप नए अन्य फीचर्स लॉन्च करता रहता है. तो आइये बताते हैं इस साल वॉट्सऐप ने कौन से नए नए फीचर्स लांच किया है.
यह भी पढ़ें- 2021 की पसंदीदा स्टोरीज के लिए प्लेबैक फीचर, इंस्टाग्राम का तोहफा
वॉट्सऐप फ्लैश कॉल
यह फीचर वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक्सपीरिएंस को सेफ बनाती है. वॉट्सऐप फ्लैश कॉल फीचर से आप अपने मोबाइल नंबर को SMS के बजाय ऑटोमेटेड कॉल के जरिए वेरिफाई कर सकते हैं. जब आप वॉट्सऐप पर रजिस्ट्रेशन करेंगे तो वॉट्सऐप फ्लैश कॉल SMS वैरिफिकेशन ऑप्शन में ये एक ऐड-ऑन ऑप्शन है.
मल्टिपल डिवाइस सपोर्ट
हाल ही में वॉट्सऐप ने नया फीचर लॉन्च किया था मल्टी-डिवाइस सपोर्ट. इस फीचर के साथ यूजर्स एक साथ एक अकाउंट्स से 4 डिवाइस तक कनेक्ट कर सकते हैं. इस फीचर को कंप्यूटर, लैपटॉप और स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्टिविटी न हो तब भी यूज़र्स इस्तेमाल क्र सकते हैं.
मिस्ड ग्रुप कॉल्स फीचर
इस फीचर से यूजर्स मिस्ड ग्रुप कॉल्स में शामिल हो सकते हैं. अगर ग्रुप में कोई 2 लोग विडिओ कॉल पर हैं तो उन्हें देखकर अपने आप कोई भी 3 यूज़र्स जॉइन कर सकता है. इसकी मदद से पार्टिसिपेंट्स को जोड़ने के लिए पूरे ग्रुप कॉल को फिर से शुरू करने की जरूरत नहीं होती है. इसके लिए कॉल डिटेल स्क्रीन ओपन करना होगा और फिर जुड़ने के लिए 'जॉइन' पर टैप करना होगा.
यह भी पढ़ें- WhatsApp बैठा है नजर गड़ाए, ये 8 गलतियां करते ही Account Ban!
डिसअपियरिंग मोड
यह एक नई प्राइवेसी सेटिंग है जिसे वॉट्सऐप ने बीटा यूजर्स के लिए पेश किया है. इस मोड को एक्टिव करके यूजर्स सभी चैट थ्रेड में ऑटोमैटिक मैसेज गायब होने वाले शुरू हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें- 16 दिसंबर को लॉन्च हो सकता है OnePlus Buds Z2
Source : News Nation Bureau