5जी कनेक्टिविटी के साथ 2020 में लॉन्च होगा Apple Macbook

एपल अपने पहले 5जी सपोर्ट मैकबुक मॉडल को 2020 की दूसरी छमाही में लॉन्च करने की तैयारियां कर रहा है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
5जी कनेक्टिविटी के साथ 2020 में लॉन्च होगा Apple Macbook

5G connectivity

Advertisment

एपल अपने पहले 5जी सपोर्ट मैकबुक (Apple 5G Macbook) मॉडल को 2020 की दूसरी छमाही में लॉन्च करने की तैयारियां कर रहा है. खबरों के अनुसार, क्यूपर्टिनो स्थित कंपनी अपने आने वाले मैकबुक के 5जी बोर्ड में सिरेमिक मेटेरियल का प्रयोग करना चाहती है, जिसकी कीमत मेटल वाले अभी के मेटेरियल से चार गुना अधिक है. समाचार पोर्टल 9टू5 मैक ने कहा कि यह नाटकीय रूप से सेलुलर रिसेप्शन और ट्रांसमिशन गति में सुधार करेगा. नामी एपल एनालिस्ट मिंग-ची कूओ ने कहा कि कंपनी 5जी आई फोन्स साल 2020 में निकालेगी.

ये भी पढ़ें: एप्पल को ट्रंप की चेतावनी : मैक प्रो के पार्ट्स चीन में बनाए तो आयात शुल्क में छूट नहीं

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आई फोन बनाने वाली कंपनी अगले साल तीन आईफोन्स मार्केट में उतार सकती है. एपल के 6.7 इंच और 5.4 इंच वाले आईफोन में 5जी की सुविधा प्रदान की जाएगी. वहीं 6.1 मिड-साइज वाले आईफोन में 5जी की सुविधा नहीं होगी और यह सस्ता हो सकता है.

एपल के एक्सपर्ट का यह भी मानना है कि कंपनी के पास साल 2022 और 2023 तक अपना खुद का 5जी मॉडम होगा, जिससे क्वालकॉम से इसकी निर्भरता कम होगी. उम्मीद की जा रही है कि डेल, एचपी और लीनेवो इसी साल कंपनी के पहले 5जी नोटबुक्स को लॉन्च करेंगे.

apple macbook Macbook Apple
Advertisment
Advertisment
Advertisment