अगर आप भी अपना पुराना फोन बेचने की तैयारी में हैं, तो सावधान... पहले इस खबर को ध्यान से पढ़ लें. दरअसल हम लोग अक्सर नए फोन खरीदने के लिए अपना पुराना फोन बेच डालते हैं, खासतौर पर एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स. ऐसे में अगर आप भी अपने पुराने एंड्रॉयड फोन को सेल करने की तैयारी में हैं, तो इससे पहले आपके लिए कुछ बातें जानना बेहद जरूरी है. वरना आपको मोटा आर्थिक नुकसान भी हो सकता है. साथ ही आपका निजी डेटा को भी खतरा है, जैसे आपके प्राइवेट फोटो और मैसेज लीक भी हो सकते हैं. ऐसे में अपना फोन बेचने से पहले इन बातों का खास ख्याल रखें...
1. सभी UPI ऐप्स करें डिलीट:
अपना एंड्रॉयड स्मार्टफोन किसी को देने या बेचने से पहले, उसमें से सभी बैंकिंग ऐप्स डिलीट करना ध्यान रखेंस, क्योंकि ये आपके निजी डेटा को लीक कर सकता है. हालांकि इससे किसी तरह का आर्थिक नुकसान काफी ज्यादा मुश्किल है, क्योंकि ये सबसे पहले आपके लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजता है, जिसे बताने के बाद ही आगे की प्रक्रिया होती है, मगर फिर भी इसमें आपका कई निजी डेटा सेव होता है, जो आपके लिए काफी ज्यादा गंभीर हो सकता है.
2. कॉल रिकॉर्ड्स और मैसेज क्लियर करें:
ध्यान रखें आपका निजी डेटा चोरी होने से बचाने के लिए आपको अपने कॉल रिकॉर्ड्स और मैसेज क्लियर करने होंगे या फिर इन्हें सिक्योर करना होगा. ध्यान रहे कि जिस तरह से कॉन्टैक्ट्स को बैकअप किया जाता है, बिल्कुल उसी तरह आप थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल कर या फिर गूगल ड्राइव की सहायता से इसे सिक्योर कर सकते हैं.
3. डिवाइस रीसेट करने से पहले सारे अकाउंट्स करें डिलीट:
अगर आप फोन बेचने वाले हैं तो हमेशा आखिरी स्टेप होता है स्मार्टफोन में फैक्टरी रीसेट करना, जिसकी मदद से आप फोन का सारा डेटा मिटा सकते हैं. मगर यहां ये ध्यान रखें कि ये जरूरी नहीं कि इससे फोन का सारा डेटा डिलीट हो जाए, मसलन फोन फैक्टरी रीसेट करने के बावजूद भी गूगल अकाउंट्स ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाए इसकी कोई कन्फर्मेशन नहीं है. लिहाजा हमेशा फैक्ट्री रीसेट करने से पहले सारा अकाउंट मैनुअली हटा लें.
4. WhatsApp का बैकअप जरूर लें:
एक और चीज का ध्यान दें कि, जब आपके फोन को फैक्ट्री रीसेट करना हो तो, इससे पहले WhatsApp का डेटा बैकअप जरूर कर लें. इससे आपके सारे चैट्स और बाकी डेटा दोबारा नए फोन में आ जाएंगे, वरना ये आपके सारे डेटा को डिलीट कर देगा.
Source : News Nation Bureau