अगर आप बहुत दिन से एक स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं और आपका बजट 10 हजार रुपये (Smartphones Under 10 thousand rupees) के आस-पास है तो आपको ये आर्टिकल जरुर पढ़ना चाहिए. आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन 5 अच्छे स्मार्टफोन्स (5 Best Smartphones)के बारे में जो आपको देंगे बेहतरीन परर्फार्मेंस और आपकी जेब पर भी भारी नहीं पडेंगे. तो आइये जानते हैं 5 बेहतरीन परफार्मेंस वाले स्मार्टफोन्स
Redmi 6 Pro Smartphones
Redmi 6 Pro स्मार्टफोन 5.84 इंच के हाई कपैसिटिव टचस्क्रीन के साथ आता है. जिसका पिक्सेल रिजॉल्यूशन 2280x1080 है. इसमें 12+5 मेगापिक्सल का ड्यूअल रिअर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है. यह फोन Android v8.1 Oreo operating system पर ऑपरेट करता है. इसमें 2.0 2.0GHz Qualcomm snapdragon 625 octa core processor लगा हुआ है. यह फोन 3 GB RAM और 32 GB की इंटरनल मैमोरी के साथ आता है. इसमें 4000MAH की बैटरी लगी हुई है. यह फोन आपको 8,999 रुपये में मिल जाता है.'
Honor 8C Smartphones
Honor 8C Smartphones 6.26 इंच की स्क्रीन के साथ आता है जिसका पिक्सल रिजॉल्यूशन 1520x720 में आता है. इस फोन में 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का रिअर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा लगा हुआ है. यह फोन में 4 GB RAM और 32 GB इंटरनल मैमोरी के साथ आता हैं. इस फोन में 4000 MAH की बैटरी लगी हुई है. यह फोन Android +EMUI8.2 Lite v8.1 operating system पर काम करता है जिसमें 1.8GHz Snapdragon 632 octa core processor लगा हुआ है. इस फोन की प्राइस 9,999 रुपये है.
Samsung Galaxy M10
Samsung Galaxy M10 भी 10,000 रुपये के अंदर अच्छा फोन साबित हो सकता है. इस फोन में 13+5 मेगापिक्सल का ड्यूअल रिअर कैमरा लगा हुआ है. जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. इस फोन की स्क्रीन साइज 6.22 इंच है जो कि HD+ Infinity V Display के साथ आता है. इस फोन में 2 GB RAM और 16 GB इंटरनल मैमोरी के साथ आता है. इस फोन में 3400MAH की बैटरी लगी हुई है. इस फोन में खास बात यह है कि इसमें फेस अनलॉक फीचर दिया हुआ है. यह फोन Android Oreo v8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें 1.6GHz Exynos 7870 octa-core processor लगा हुआ है. इस फोन की कीमत 7990 रुपये है.
Redmi Y2 Smartphone
Redmi Y2 Smartphone में 12+5 मेगापिक्सल का ड्यूअल रीअर कैमरा लगा हुआ है और इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है. इस फोन में 5.99 इंच की HD+ स्क्रीन लगी हुई है जिसका रिजॉल्यूशन 1440X720 है. यह फोन 3 GB RAM और 32 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. यह फोन Android v8.0 Oreo operating system पर काम करता है जिसमें 2.0GHz Qualcomm Snapdragon 625 octa core processor लगा हुआ है. इस फोन को सपोर्ट करने के लिए 3080 MAH की बैटरी लगाई गई है. इस फोन की कीमत 8,999 रुपये है.
Realme U1 Smartphones
Realme U1 Smartphore 6.3 इंच की Full HD+ स्क्रीन के साथ आता है जिसका पिक्सल रिजॉल्यूशन 2340x1080 है. इस फोन में 25 मेगापिक्सल का सैल्फी कैमरा और 13+2 मेगापिक्सल का ड्यूअल रिअर कैमरा लगा हुआ है. यह फोन 3GB RAM और 32GB storage के साथ आता है. यह फोन Android v8.1 based on Color OS 5.2 operating system पर काम करता है जिसमें 2.1GHz MediaTek Helio P70 Octa Core CPU प्रोसेसर लगा हुआ है. इस फोन को सपोर्ट करने के लिए 3500MAH की बैटरी लगी है. इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है.
Source : VIKAS KUMAR