New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/21/5ginternet-63.jpg)
इन 5 देशों में पलक झपकते ही डाउनलोड हो जाती है 1GB की मूवी( Photo Credit : File Photo)
भारत में अभी 4G इंटरनेट की औसत स्पीड 25-50Mbps है. वहीं TRAI की रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो की मैक्सिमम 4G डाउनलोड स्पीड 33.3 Mbps रही है. दुनिया के पांच देश ऐसे हैं, जहां इंटरनेट स्पीड सबसे तेज है. यूं कहें कि भारत की 4G इंटरनेट की स्पीड से 11 गुना स्पीड सऊदी अरब की 5G स्पीड है. सबसे तेज इंटरनेट स्पीड के मामले में सऊदी अरब सबसे आगे है. इंटरनेट स्पीड को टेस्ट करने वाली कंपनी ओपनसिग्नल ने 5G नेटवर्क से जुड़ी रिपोर्ट पेश की है. रिपोर्ट में 15 देशों में 5G स्पीड से जुड़ा 1 जुलाई से 28 सितंबर तक का डेटा शामिल किया गया है. आज हम आपको बताएंगे कि ओपनसिग्नल की रिपोर्ट में कौन-कौन से देश टॉप 5 में शामिल हैं.
Advertisment
- सऊदी अरब : दुनिया के कई देशों में 5G नेटवर्क शुरू हो चुका है और कई देशों में ट्रायल चल रहा है. ओपनसिग्नल की रिपोर्ट बताती है कि पूरी दुनिया में सबसे तेज 5G डाउनलोड स्पीड सऊदी अरब में है. सऊदी अरब में 5G नेटवर्क पर एवरेज डाउनलोड स्पीड 377.2 Mbps का है.
- दक्षिण कोरिया : ओपनसिग्नल की रिपोर्ट में दूसरे नंबर पर दक्षिण कोरिया है. दक्षिण कोरिया में 5G की एवरेज डाउनलोड स्पीड 336.1 Mbps रही.
- ऑस्ट्रेलिया : 5G इंटरनेट डाउनलोड स्पीड के मामले में ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है. आस्ट्रेलिया में 5G नेटवर्क पर एवरेज डाउनलोड स्पीड 215.8 Mbps है, जबकि वहां 4G डाउनलोड स्पीड 43.1 Mbps है.
- ताइवान : टॉप इंटरनेट स्पीड के मामले में छोटा सा देश ताइवान चौथे नंबर पर है. 5G नेटवर्क पर ताइवान में डाउनलोड स्पीड 211.8 Mbps तो 4G डाउनलोड स्पीड 32.9 Mbps है.
- स्पेन : 5G इंटरनेट डाउनलोड स्पीड के मामले में स्पेन पांचवे नंबर पर है. वहां 5G डाउनलोड स्पीड 201.1 Mbps तो 4G डाउनलोड स्पीड 28.6 Mbps है.
Source : News Nation Bureau
5G Internet Downloading
Saudi Arabia
5G Network
5G Internet Speed
5G Internet
रोहित शर्मा के 5 महारिकॉर्ड