Advertisment

5G Smartphone: मार्केट में गर्दा उड़ा रहे ये स्मार्टफोन, 15 हजार रुपये खर्च कर ले जा सकते हैं घर

5G Smartphone Under 15k

author-image
Shivani Kotnala
New Update
5G Smartphone Under 15k

5G Smartphone Under 15k( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

5G Smartphone Under 15k: स्मार्टफोन समय के साथ हर किसी की जरूरत बन गया है. कई बार स्मार्टफोन यूजर्स अपने पुराने स्मार्टफोन से बोर हो जाते हैं. ऐसे में यूजर्स के दिमाग में स्मार्टफोन बदलने का ख्याल तो आता है लेकिन बजट एक बड़ी परेशानी बन जाता है. अगर आप भी स्मार्टफोन पर बहुत ज्यादा पैसा नहीं खर्च करना चाहते तो ये आर्टिकल आपका दिल खुश कर सकता है. क्यों कि इस आर्टिकल में हम 15 हजार रुपये के बजट में आने वाले स्मार्टफोन के बारे में बात करेंगे. चलिये जानते हैं भारतीय ग्राहकों के किन- किन कंपनियों के स्मार्टफोन खरीदने का ऑप्शन है.

SAMSUNG Galaxy F23 5G

इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है. इस स्मार्टफोन के 4GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट को 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं. यूजर्स स्मार्टफोन को तीन रंगों फोरेस्ट ग्रीन, एक्वा ब्लू और कॉपर ब्लश में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल एचडी डिस्पले मिलती है. इसके अलावा यह डिवाइस 5000 एमएएच की लिथियम बैटरी के साथ आता है. स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.

MOTOROLA G51 5G

दूसरा विकल्प मोटोरोला के जी51 5जी डिवाइस का मिलता है. कीमत की बात करें तो स्मार्टफोन 13 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है. यूजर्स को स्मार्टफोन इंडिगो ब्लू रंग में मिलता है. स्मार्टफोन में 6.8 इंच की फुल एचडी डिसप्ले के साथ आता है. मोटोरोला के इस डिवाइस में 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है. डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.

ये भी पढ़ेंः Nokia G60 5G: 60% Recycled Plastic से बना स्मार्टफोन पहली सेल में मचा रहा धमाल

realme Narzo 30 5G

15 हजार रुपये के बजट में रियल मी भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. रियल मी नारजो 30 को 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन रेसिंग सिल्वर स्क्रीन रंग में खरीद सकते हैं. रियल मी का ये डिवाइस 6.5 इंच की फुल एचडी डिसप्ले के साथ आता है. 5000 हजार एमएएच बैटरी वाले इस डिवाइस में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है जबकि 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.

Source : News Nation Bureau

5G Smartphone Moto G 5G Smartphone 5G Smartphone Under 15k 10 Most Affordable 5G Smartphone New 5G Smartphone Cheapest 5G Smartphone in india
Advertisment
Advertisment