5G Smartphone In Market: देश भर में 5 जी सेवा का शुभारंभ हो चुका है. 1 अक्टूबर को पीएम मोदी ने फास्टेस्ट इंटरनेट सेवा 5G को लॉन्च कर दिया है. प्रगति मैदान में 6 वें इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 कार्यक्रम (6th India Mobile Congress) के मंच से प्रधानमंत्री मोदी ने 5G सेवाओं को लॉन्च कर चुके हैं. इसी के साथ अगर आपके मन में भी नया 5जी स्मार्टफोन खरीदना का विचार आ रहा है तो ये खबर पढ़िये. इस आर्टिकल में आपके लिए कुछ बेहतरीन 5जी स्मार्टफोन की जानकारियां लेकर आए हैं, ताकि आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से अपने लिए एक सही 5जी स्मार्टफोन का चुनाव कर सकें.
Samsung Galaxy M13 5G
इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग अपने ग्राहकों के लिए गैलेक्सी एम 13 पेश करती है. कंपनी का ये डिवाइस एक 5जी स्मार्टफोन है. कीमत की बात करें तो स्मार्टफोन को आप मात्र 10,799 रुपये में ऑनलाइन खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन में आपको 6.5 इंच की एचडी डिसप्ले मिलती है. इसके साथ ही स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है. स्मार्टफोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी दी गई है.
ये भी पढ़ेंः 'Notes' फीचर लेकर आई इंस्टाग्राम, यूजर्स शेयर कर सकेंगे मन की बात, ऐसे करें यूज
Realme narzo 50 5G
इसके अलावा रियलमी का नारजो 50 भी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. रियल मी का नया 5 जी डिवाइस 11 हजार रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है. स्मार्टफोन 6.6 इंच की एचडी मिलती है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा और 5 हजार एमएएच की बैटरी दी गई है.
ये भी पढ़ेंः समय के साथ धीमी पड़ रही लैपटॉप की रफ्तार, इन टिप्स से मिलेगी मदद
Redmi 11 Prime 5G
सैमसंग और रियलमी के अलावा मार्केट में आपको रेडमी के 5 जी स्मार्टफोन का भी विकल्प मिलता है. स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा कीमत की बात करें तो इसे 11,749 रुपये में ऑनलाइन खरीद सकते हैं. रेडमी के 5जी डिवाइस में भी 5 हजार एमएएच की बैटरी दी गई है.
HIGHLIGHTS
- ऑनलाइन मिल रही है स्मार्टफोन पर अच्छी डील
- सैमसंग, रेडमी और रियल मी के ऑप्शन हैं मौजूद
Source : News Nation Bureau