2023 तक ग्‍लोबल मार्केट के 50% हिस्से पर होगा 5जी स्मार्टफोन का कब्‍जा : रिपोर्ट

इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन आईडीसी की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 तक वैश्विक बाजार के 50 फीसदी हिस्से पर 5जी स्मार्टफोन के कब्जा जमा लेने की संभावना है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
pjimage  9

2023 तक ग्‍लोबल मार्केट के 50% हिस्से पर होगा 5जी स्मार्टफोन का कब्‍जा( Photo Credit : IANS)

Advertisment

इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC-आईडीसी) की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 तक वैश्विक बाजार (Global Market) के 50 फीसदी हिस्से पर 5जी स्मार्टफोन (5G Smartphone) के कब्जा जमा लेने की संभावना है. कोविड-19 महामारी (Covid-19 Epidemic) और उपभोक्ताओं की कमी होने के बावजूद सभी स्मार्टफोन के लिए कल-पुर्जे बनाने वाली कंपनी ओईएम के लिए 5जी ही पहली प्राथमिकता रही.

आईडीसी के वल्र्डवाइड मोबाइल डिवाइस ट्रैकर के प्रोग्राम वाइस प्रेसिडेंट रयान रीथ के मुताबिक, मार्केट में धीमी गति आने के बाद जब कई सारी बड़ी कंपनियों ने साल 2020 के लिए अपने उत्पादन करने की योजनाओं में कमी लाई है, हमने पाया है कि इनमें सबसे ज्यादा कटौती 4जी पोर्टफोलियो में की गई है. ऐसा इसलिए, क्योंकि अधिकतरों का यह मानना है कि साल 2020 के अंत तक 5जी के तेजी आएगी जिसका प्रभाव 4जी पर देखने को मिलेगा.

रीथ ने कहा, "हालांकि हम अब भी यही मानते हैं कि ग्राहकों में 5जी की मांग कम है और जब बाजार के चल रही आर्थिक मंदी के साथ इसे जोड़ा जाएगा तो इस पूरा दबाव इसके साथ जुड़ी सर्विस फीस और हार्डवेयर पर पड़ेगा जो काफी महत्वपूर्ण है."

हालांकि आईडीसी में रिसर्च डायरेक्टर नबिला पोपल कहती हैं, "हम साल 2021 से साल-दर-साल 9 फीसदी बढ़ोतरी होने की उम्मीद कर सकते हैं और ऐसा इसलिए, क्योंकि साल 2020 में इसमें भारी गिरावट देखने को मिली है. बहरहाल, स्थिति को पूरी तरह से सुधरने में साल 2022 तक का समय लग जाएगा और तब स्मार्टफोन इंडस्ट्री कोविड के पहले जैसे दौर में वापसी करेगी."

यहां गौर करने वाली बात यह है कि बाजार में सुधार होने के इस दौर में 5जी की भूमिका काफी अहम होगी.

Source : IANS

रोहित शर्मा के 5 महारिकॉर्ड 5G Smartphone global market 5g technology IDC आईडीसी ग्‍लोबल मार्केट
Advertisment
Advertisment
Advertisment