Advertisment

Amazon Prime Day Sale: iPhone 13 पर मिल रहा बड़ा धमाका, जल्दी करें

Amazon Prime Day सेल के दौरान आप iPhone 13 खरीद सकते हैं. सेल के दौरान इस फोन की कीमत में काफी कटौती की गई है.

author-image
Publive Team
एडिट
New Update
iPhone 13

Amazon Prime Day Sale( Photo Credit : Social Media)

Amazon Prime Day सेल शुरू होने में अब दो दिन और बचे हैं. जी हां, यह सेल 20 और 21 जुलाई तक चलेगी. इस सेल में आप स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ कई अन्य प्रोडक्टो पर अलग-अलग ऑफर पा सकते हैं. इन सबके बीच एक डील सामने आई है जो है iPhone 13. Amazon Prime Day सेल के दौरान, मौजूदा Apple फोन 50,000 रुपये से कम में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. तो चलिए जानते हैं इस फोन पर मिलने वाले ऑफर के बारे में.

Advertisment

Amazon Prime Day के दौरान iPhone 13 पर मिलने वाले डील

फिलहाल, iPhone 13 बेस मॉडल के लिए 49,300 रुपये में बिक रहा है. Amazon Prime Day सेल के दौरान, फोन 48,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. अगर आप इस फोन की कीमत को और भी कम करना चाहते हैं, तो इस पर आपको बैंक ऑफर भी मिल जाएगा, जिससे इसकी कीमत कम होकर 47,999 रुपये हो जाएगी. यह कीमत दो दिनों के लिए वैलिड होगी, जिसमें 20 जुलाई और 21 जुलाई शामिल है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iPhone 13 को 2022 में बेस 128GB मॉडल के लिए 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था.

क्या आपको iPhone 13 खरीदना चाहिए?

Advertisment

अगर आप Apple का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए कम कीमत में एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. हालांकि, 47,999 रुपये में, स्पेक्ट्रम के दूसरे Android मॉडल पर बहुत सारे बेहतरीन ऑप्शन मौजूद हैं. चूंकि सेल अवधि के दौरान iPhone 13 की कीमत में छूट दी जाती है.

एप्पल का यह iPhone 13 फोन दो जनरेशन पुराना है. इसका मतलब यह है कि आप पुराने चिपसेट, नीरस डिजाइन और औसत बैटरी लाइफ के साथ फंस जाएंगे जो शायद एक पूरा दिन भी न चले. iPhone 13 के कैमरे अच्छे हैं लेकिन आज के मानकों से मेल नहीं खाते. वहीं अब IOS अपना नया मॉडल सितंबर में लॉन्च करने जा रहा है. जिसे iPhone 16 के नाम से जाना जाता है.

iPhone 13 के स्पेसिफिकेशन

Advertisment

iPhone 13 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन का डिस्प्ले 6.1 इंच के सुपर रेटिना XDR OLED के साथ आता है. इसका रेजोल्यूशन 1170 x 2532 पिक्सल और 800 निट्स, 1200 निट्स है. प्रोसेसर और चिपसेट की बात करें तो यह Apple A15 Bionic है.

बता दें कि जल्द लॉन्च किए गए आईफोन 15 सीरीज में 48 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है, लेकिन अगर आईफोन 13 खरीदना चाहते है तो इसमें आपको 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे मिल जाए. ज्यादातर लोग आईफोन इस लिए लेना पसंद करते हैं ताकि उन्हें बेहतरीन कैमरा मिल सकें.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Amazon iphone 13 amazon prime day sale news Amazon Sale
Advertisment
Advertisment