Reliance Jio का बड़ा धमाका! टेक जगत में अभी की सबसे बड़ी खबर, Jio भारतीय यूजर्स को देने जा रहा बहुत बड़ा तोहफा. दरअसल जल्द ही भारत में नया JioBook laptop लॉन्च होने जा रहा है. इसका खुलासा मशहूर ई कॉमर्स वेबसाइट Amazon ने एक टीजर जारी करते हुए किया है. इस टीजर में बिल्कुल नया JioBook laptop की लॉन्चिंग डेट, समेत इसमें मौजूद अन्य तामम तरह के शानदार फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी गई है... तो फिर आइये जानें क्या है इसकी लॉन्च डेट और कैसे हैं इसके फीचर्स...
All-New JioBook laptop जल्द ही हमारी बीच में होगा, इसका खुलासा खुद Amazon बेवसाइट के लेटेस्ट टीजन ने किया है. इसके मुताबिक जुलाई के इस महीने के आखिर तक यानि 31 जुलाई को Jio इस लैपटॉप को लॉन्च कर सकती है. Amazon के इस टीजर के मुताबिक All-New JioBook laptop खासतौर पर एंटरटेनमेंट, प्ले और प्रोडक्टिविटी के लिए तैयार किया गया है. टीजर में इसका कलर ब्लू है, जिसकी डिजाइन काफी कुथ बीते साल अक्टूबर में लॉन्च हुए JioBook से मिलता-जुलता है, जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे...
आइये अब गौर करें फीचर्स पर...
All-New JioBook laptop में हमें मिलने जा रहे हैं, तमाम तरह के कमाल के स्पेसिफिकेशन, जिसमें सबसे खास है 4G कनेक्टिविटी. यानि तेज रफ्तार इंटरनेट से मिलेगी, बेहतर डाउनलोड स्पीड, स्ट्रीमिंग मीडिया में सहूलियत और बेहतर क्वालिटी की वीडियो कॉलिंग. इसके साथ ही Jio के इस अपकमिंग लैपटॉप में यूजर्स को मिलेगा ऑक्टाकोर प्रोसेसर, HD Video, फुल डे बैटरी बैकअप. साथ ही ये होगा लाइटवेट, जिसका वजन होगा करीब 990 ग्राम, ताकि इसे कैरी करना होगा बेहद आसान... वहीं इससे जुड़े तमाम तरह के और नए फीचर्स पर आने वाली 31 जुलाई को, लाॅन्च के बाद ही पर्दा उठेगा.
JioBook के बारे में भी जान लें...
टेक एक्सपर्ट्स की मानें तो, कुछ ही दिनों में लॉन्च होने जा रहा All-New JioBook laptop, बीते साल अक्टूबर में लॉन्च हुए रिलायंस जियो के JioBook लैपटाॅप के आधार पर तैयार किया गया है. बता दें कि पुराना वाला JioBook एक बजट लैपटॉप था, जिसे खासतौर पर ऑनलाइन क्लासेस, ब्राउजिंग समेत अन्य कामों के लिए आसानी से इस्तेमाल में लिया जा सकता था. अगर इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस लैपटॉप में 11.6 इंच का HD डिस्प्ले, साथ ही फ्रंट पर 2megapixel कैमरा समते अन्य तमाम तरह के फीचर्स मौजूद थे.
Source : News Nation Bureau