फैशन और टेक्नोलॉजी के जमाने में आजकल अमूमन हर कोई Apple iPhone खरीदना चाहता है, लेकिन कीमत अधिक होने के कारण खरीद नहीं पाता. लेकिन Apple iPhone की चाह रखने वालों के लिए एक बार फिर बड़ा मौका आया है. फ्लिपकार्ट पर Apple Days Sale चल रही है और 25 अगस्त तक आप iPhone SE (2020) और iPhone XR को अच्छी डील पर घर ला सकते हैं. 22 अगस्त से शुरू हुई सेल में iPhone SE 2020 को अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदा जा सकता है.
यह भी पढ़ें : खुशखबरी! बदल गया WhatsApp के इन फीचर्स का लुक और डिज़ाइन
iPhone SE 2020 (64 जीबी वेरिएंट) को सेल में 35,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. iPhone SE 2020 के 128 जीबी वेरिएंट को 40,999 रुपये तो 256 जीबी वेरिएंट को 50,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन की लांचिंग के समय इन वेरिएंट की कीमत क्रमश: 42,500 रुपये (64GB), 47,800 रुपये (128 GB) और 58,300 रुपये (256 GB) थी. दूसरी ओर, एडिशनल ऑफर के रूप में इस फोन को 13,450 रुपये के एक्सचेंज ऑफर में भी खरीदा जा सकता है.
Apple Days Sale में Apple iPhone XR के 64 जीबी वेरिएंट को 45,999 रुपये में लिया जा सकता है. इस फोन के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 51,999 रुपये रखी गई है. Apple iPhone XR के फीचर की बात करें तो iPhone XR में 6.10 इंच का डिस्प्ले, फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल का रियर और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन पर भी 13,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है.
यह भी पढ़ें : मोबाइल में नेटवर्क नहीं है तो क्या हुआ, Jio के इस शानदार फीचर से कीजिए कॉलिंग
Apple का लेटेस्ट मॉडल iPhone 11 को 5 हज़ार रुपये कम में खरीदा जा सकता है. छूट का फायदा उठाने को ग्राहकों को HDFC बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा. इस फोन के 64GB वेरिएंट को डिस्काउंट के बाद 63,300 रुपये तो 128 जीबी वेरिएंट को 68,600 रुपये में घर लाया जा सकता है. 7,589 रुपये की शुरुआती कीमत के No cost EMI पर भी इस फोन को खरीदा जा सकता है.
Source : News Nation Bureau