Apple 2020 में लांच कर सकता है ये 6 नए मॉडल्स, जानें Details

Apple ने इस साल iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को लॉन्च किया है. इस बार कंपनी ने पहली बार स्क्वॉयर डिजाइन वाले ड्यूल और ट्रिपल रियर कैमरे को इंट्रोड्यूस किया है.

author-image
Vikas Kumar
New Update
Apple 2020 में लांच कर सकता है ये 6 नए मॉडल्स, जानें Details

News Apple iPhone to launch in 2020( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Apple iPhone 12 या iPhone 2020 के नाम से मशहूर हो चुके फोन को लेकर अब एक बड़ी खबर आई है. दरअसल कंपनी Apple iPhone 12 को 6 मॉडल्स के साथ उतारने की योजना बना रही है. लीक्ड रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अगले साल अपने पहले 5G सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसे में Apple, iPhone 12 4G और iPhone 12 5G के तीन-तीन मॉडल्स भी बाजार में देखने को मिल सकते हैं. हाल ही में एक रिसर्च एनालिस्ट के दावों को मानें तो कंपनी अपने Plus और Max वर्जन के साथ 6 मॉडल्स लॉन्च कर सकती है.

Media Reports के मुताबिक, पहला मॉडल iPhone 12 4G होगा, जिसमें 6.1 इंच की LCD डिस्प्ले Dual Rear Camera के साथ देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: जामिया कांड को लेकर दिल्‍ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एडिश्नल DCP का तबादला, 10 और अधिकारी बदले

वहीं, 4G सीरीज का दूसरा मॉडल iPhone 12 Pro 4G हो सकता है. कंपनी के मुताबिक इस फोन में 5.4 इंच की OLED डिस्प्ले पैनल के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ये भी ड्यूल रियर कैमरे के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है.

जबकि कंपनी का पांचवा मॉडल iPhone 12 Pro Plus 5G होने की संभावना जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि इस समय फोन को 6.1 इंच के OLED डिस्प्ले पैनल, ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसमें Time of Flight कैमरा का इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं, Apple का छठा और आखिरी मॉडल iPhone 12 Pro Max 5G होगा, जिसे भी 6.1 इंच के OLED डिस्प्ले पैनल के अलावा ट्रिपल रियर कैमरा और ToF लेंस के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इस तरह से कुल मिलाकर 6 नए iPhones हमें अगले साल देखने को मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: वायु प्रदूषण बढ़ने से एयर प्यूरीफायर की बिक्री 60 फीसदी तक बढ़ी

Apple ने इस साल iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को लॉन्च किया है. इस बार कंपनी ने पहली बार स्क्वॉयर डिजाइन वाले ड्यूल और ट्रिपल रियर कैमरे को इंट्रोड्यूस किया है. साथ ही साथ इस साल लॉन्च होने वाले सभी iPhone 11 सीरीज के फोन्स को सबसे फास्ट बायोनिक A13 चिप के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, कैमरे कन्फिग्यूरिशेन की बात करें तो ये सभी 12 मेगापिक्सल के ड्यूल पिक्सल लैंस के साथ आते हैं.

HIGHLIGHTS

  • Apple iPhone 12 या iPhone 2020 के नाम से मशहूर हो चुके फोन को लेकर अब एक बड़ी खबर आई है.
  • Apple iPhone 12 को 6 मॉडल्स के साथ उतारने की योजना बना रही है.
  • कंपनी अगले साल अपने पहले 5G सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

apple smartphone Apple iPhones iPhone 12 Apple iPhone SmartPhone
Advertisment
Advertisment
Advertisment