Advertisment

कुछ ही देर में शुरू होगी Apple iPhone 12 Mini और iPhone 12 Pro Max की प्री-बुकिंग, जानें क्‍या हैं ऑफर्स

Apple के iPhone 12 Mini और iPhone 12 Pro Max के प्री-ऑर्डर आज से शुरू हो रहे हैं. Apple के ऑनलाइन स्टोर और Apple के रिटेलर्स पर iPhone 12 मिनी और iPhone 12 Pro Max को आज शाम 6:30 बजे से बुक किया जा सकता है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Apple iPhone

Apple iPhone 12 Mini और iPhone 12 Pro Max की बुकिंग कुछ ही देर में( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Apple के iPhone 12 Mini और iPhone 12 Pro Max के प्री-ऑर्डर आज से शुरू हो रहे हैं. Apple के ऑनलाइन स्टोर और Apple के रिटेलर्स पर iPhone 12 मिनी और iPhone 12 Pro Max को आज शाम 6:30 बजे से बुक किया जा सकता है. iPhone 12 मिनी पर Apple अपने आधिकारिक स्टोर पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 22 हजार रूपये तक की छूट दे रहा है. वहीं iPhone 12 Pro Max पर 34 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है.

iPhone 12 Mini लाल, सफेद, हरा, नीला और काले पांच रंग में लांच किया गया है. दूसरी ओर iPhone 12 Pro Max चार रंगों ग्रेफाइट, सिल्वर, गोल्ड और पैसिफिक ब्लू रंग में उपलब्‍ध है. iPhone 12 Mini 64GB स्टोरेज वैरिएंट आपको 69,900 रुपये, 128GB स्टोरेज वैरिएंट 74,900 रुपये और 256GB वैरिएंट 84,900 रुपये में उपलब्‍ध है. दूसरी ओर, iPhone 12 Pro Max 128GB स्टोरेज वैरिएंट 1,29,990 रुपये तो 256GB वैरिएंट 1,39,900 रुपये और 512GB स्टोरेज वैरिएंट 1,59,900 रुपये में बाजार में उपलब्‍ध है. 

iPhone 12 Mini पर HDFC क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 6,000 रुपये की छूट दी जा रही है तो iPhone 12 Pro Max की खरीद पर 5,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. वहीं HDFC डेबिट कार्ड पर 1,500 रुपये का लाभ मिल रहा है. 

Apple रिटेलर्स खरीदारों को पुराने iPhones Cashify और Servify के जरिए एक्सचेंज करने की अनुमति दे रहे हैं. खुदरा विक्रेता नए iPhone 12 मॉडल पर 16 महीने तक की No Cost EMI का भी ऑप्‍शन है. Apple खुद जीरो डाउनपेमेंट पर समान मासिक किश्तों पर फाइनेंस उपलब्ध करवा रहा है.

Source : News Nation Bureau

apple झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट iPhone 12 Pro iPhone 12 Pro Max iphone 12 mini
Advertisment
Advertisment