Advertisment

स्मार्टफोन लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, iPhone 13 का कर सकते हैं प्री-ऑर्डर

मंगलवार को Apple ने कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग' इवेंट में आईफोन 13 (iPhone 13) सीरीज का अनावरण किया था. प्री-ऑर्डर भारत, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, जर्मनी, जापान, यूके और यूएस सहित दुनिया भर के 30 से अधिक देशों में लाइव हुए हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Apple iPhone 13

Apple iPhone 13 ( Photo Credit : IANS )

Advertisment

एप्पल (Apple) के लैटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईफोन 13 (iPhone 13), आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स 17 सितंबर यानी शुक्रवार से भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो चुका है. ऐप्पल ऑनलाइन स्टोर, ई-कॉमर्स साइट्स और ऑफलाइन चैनलों के माध्यम से आप इन फोन्स को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. चारों नए आईफोन 24 सितंबर से उपलब्ध होने शुरू हो जाएंगे. बता दें कि मंगलवार को Apple ने कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग' इवेंट में आईफोन 13 सीरीज का अनावरण किया था. प्री-ऑर्डर भारत, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, जर्मनी, जापान, यूके और यूएस सहित दुनिया भर के 30 से अधिक देशों में लाइव हुए हैं. एप्पल आईफोन 13 सीरीज 69,900 रुपये से शुरू होकर प्रो मैक्स के लिए 1,29,900 रुपये तक जाती है. 

यह भी पढ़ें: Realme ने लांच किए 5जी स्मार्टफोन, जानें किन खूबियों से हैं लैस

जानिए क्या है कीमत
आईफोन 13 मिनी के 128जीबी वैरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है, जबकि 256जीबी की कीमत 79,900 रुपये है. 512 जीबी वर्जन की कीमत 99,900 रुपये रखी गई है. आईफोन 13 128जीबी स्टोरेज के लिए 79,900 रुपये, 256जीबी के लिए 89,900 रुपये और 512जीबी विकल्प के लिए 1,09,900 रुपये से शुरू होता है. आईफोन 13 प्रो सीरीज 128 जीबी विकल्प के लिए 1,19,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, जबकि अन्य स्टोरेज संस्करणों की कीमतें हैं: 1,29,900 रुपये (256जीबी), 1,49,900 रुपये (512जीबी) और 1,69,900 (1टीबी).

यह भी पढ़ें: Realme सी25वाई 50एमपी कैमरे के साथ लांच, जाने खूबियां

प्रो मैक्स 128जीबी स्टोरेज के लिए 1,29,900 रुपये, 256जीबी के लिए 1,39,900 रुपये, 512जीबी के लिए 1,59,900 रुपये से शुरू होता है. सबसे महंगा आईफोन 13 प्रो मैक्स का 1टीबी वर्जन है, जिसकी कीमत 1,79,900 रुपये है. नए आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी में एक छोटा नॉच शामिल है जो बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है। नौच 20 प्रतिशत छोटा है, और नया सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले 28 प्रतिशत ब्राइटर है जिसमें 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस है. आईफोन 13 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है. इसके अतिरिक्त, आईफोन 13 स्पोर्ट्स एक नया ए 15 बायोनिक चिपसेट को स्पोर्ट करता है, जिसके बारे में एप्पल का कहना है कि यह प्रमुख प्रतिद्वंद्वी चिप्स की तुलना में 50 प्रतिशत तक तेज है और 30 प्रतिशत तक बेहतर ग्राफिकल पफरेरमेंस देता है.

HIGHLIGHTS

  • आईफोन 13 मिनी के 128जीबी वैरिएंट की कीमत 69,900 रुपये 
  • आईफोन 13 128जीबी स्टोरेज के लिए कीमत 79,900 रुपये
apple smartphones Apple iPhone 13 Pro Apple iPhone 13 Pro Max iPhone 13 Pro Max iphone 13 Price iphone 13 Apple iPhone 13 Apple Store iPhone 13 Pro
Advertisment
Advertisment