Apple iPhone 15 Price In India: एप्पल ने iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. भारतीय समय के मुताबिक मंगलवार देर रात इस फोन की सीरीज को जनता के सामने रिवील किया गया. खास बात यह है कि अब इस फोन के बारे में लोगों में उत्सकुता और बढ़ गई है. अगर आप लॉन्चिंग इवेंट को मिस कर गए हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको अपने इस लेख के जरिए भारत में आईफोन 15, 15 प्लस और 15 प्रो से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे हैं. इसकी भारत में कीमत के साथ ही यह कब तक भारतीय स्टोर्स पर उपलब्ध होगा इसकी जानकारी भी साझा करेंगे. आइए जानते हैं एप्पल के iPhone 15 से जुड़ी हर जरूरी जानकारी.
यह भी पढ़ें - Apple Watch Series 9: इन बदलावों के साथ आई एप्पल वॉच सीरीज 9, जानिए क्या है कीमत
iPhone 15 सीरीज की भारत में कीमत
आइफोन 15 सीरीज को लेकर लोगों में पहले से ही खासा क्रेज था. आइए बात करते हैं इस नई सीरीज के फीचर्स पर. बता दें कि आईफोन की इस लेटेस्ट सीरीज को पहले के मुकाबले कुछ अपग्रेड्स दिए गए हैं. इस सीरीज का सबसे बड़ा अपग्रेड ये हैं कि इसमें फ्रंट-फेसिंग कैमरा और फेस आईडी के लिए एक नए डायनामिक आईलैंड कट-आउट को जोड़ा गया है. दरअसल ये फीचर बीते वर्ष के प्रो मॉडल से लिया गया है.
यही नहीं बीते वर्ष के प्रो से चिप सेट और iOS 17 को लेकर 15 और 15 प्लस में जोड़ा गया है. वहीं कैमरे की बात करें तो इसका मैन कैमरा 48 मेगा पिक्सल लेंस के साथ उपलब्ध होगा.
ये हैं 15 सीरीज की कीमत
भारत में iPhone 15 Price
iPhone 15 (128 जीबी): 79,900 रुपए
iPhone 15 (256 जीबी): 89,900 रुपए
iPhone 15 (512 जीबी): 1,09,900 रुपए
भारत में iPhone 15 Plus Price
iPhone 15 Plus (128 जीबी): 89,900 रुपए
iPhone 15 Plus (256 जीबी): 99,900 रुपए
iPhone 15 Plus (512 जीबी): 1,19,900 रुपए
भारत में iPhone 15 Pro and Max Price
iPhone 15 Pro (128 जीबी): 1,34,900 रुपए
iPhone 15 Pro (256 जीबी): 1,44,900 रुपए
iPhone 15 Pro (512 जीबी): 1,64,900 रुपए
iPhone 15 Pro (1 टीबी): 1,84,900 रुपए
iPhone 15 Pro Max (256 जीबी): 1,59,900 रुपए
iPhone 15 Pro Max (512 जीबी): 1,79,900 रुपए
iPhone 15 Pro Max (1 टीबी): 1,99,900 रुपए
क्या है आइफोन 15 प्रो और मैक्स में खास
आइफोन प्रो और मैक्स में कैमरा सेंसर को पहले के मुकाबले अपग्रेड किया गया है. दोनों ही फोन में मेन कैमरा लैंस 48MP है, जो 15 और 15 प्लस के मुकाबले ज्यादा बड़ा और बेहतर है. इस कैमरे की खासियत है कि कम रोशनी में भी बेहतर परफॉर्मेंस देता है. मैक्रो फोटोग्राफी में भी इस लेंस का इस्तेमाल किया जा सकता है. 5एक्स जूम भी इस फोन में उपलब्ध है. यानी वीडियो से लेकर फोटोग्राफी के लिहाज से ये किसी प्रोफेशनल कैमरे से कम नहीं होगा.
भारत में कब उपलब्ध होंगे iPhone 15
Apple के मुताबिक iPhone 15 सीरीज के लॉन्च के बाद ये जल्द ही स्टोर पर उलब्ध हो जाएंगे. भारत में इसकी प्री बुकिंग 15 सितंबर से शुरू हो जाएगी, जबकि स्टोर पर ये फोन 22 सितंबर तक बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. इन्हें भारत में दिल्ली और मुंबई स्थित आधिकारिक एप्पल स्टोर से खरीदा जा सकता है. यानी 22 सितंबर को इन दोनों ही स्टोर पर खरीदारों की लंबी कतार देखने को मिल सकती है.
HIGHLIGHTS
- 79,900 रुपए से भारत में होगा उपलब्ध iPhone 15
- iPhone 15 Pro Max के लिए 1,99,900 रुपए चुकाना होंगे
- 15 सितंबर से भारत में शुरू होगी iPhone 15 की प्री बुकिंग