Advertisment

iPhone 15 की लॉचिंग डेट आई सामने, इस दिन होगा Wonderlust का आयोजन

iPhone 15 Launching: ऐपल जल्द ही आईफोन 15 को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने लॉन्चिंग इवेंट की घोषणा कर दी है. जिसे वंडरलस्ट नाम दिया गया है. यूजर्स इवेंट को लाइव भी देख सकते हैं.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
apple event

Apple Launch Event ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

iPhone 15 Launching: अगर आप ऐपल आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो बस कुछ दिन और इंतजार कीजिए, क्योंकि एपल जल्द ही आईफोन-15 (iPhone 15) लॉन्च करने जा रहा है. जिसकी लॉन्चिंग तारीख सामने आ गई है. बता दें कि ऐपल हर साल सितंबर में आईफोन लॉन्च इवेंट का आयोजन करता है. जिसमें कंपनी आईफोन सीरीज के नए फोन को लॉन्च करती है. इस बार ऐपल 12 सितंबर को लॉन्च इवेंट करने जा रहा है. जिसमें इस बार ऐपल कई नई चीजें देखने को मिलेंगी, जो आपको हैरान कर सकती है. क्योंकि कंपनी ने इस साल के लॉन्चिंग इवेंट को वंडरलस्ट नाम दिया है.

ये भी पढ़ें: शानदार कैमरा.. बेहतरीन परफॉर्मेंस! कम कीमत वाले बजट फोन, गिफ्ट देने के लिए परफेक्ट...

iPhone 15 के चार मॉडल किए जाएंगे लॉन्च

कंपनी ने आईफोन 15 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया. इस बार कंपनी इस सीरीज के तहत iPhone 15 के चार मॉडल को लॉन्च करेगी. इस सीरीज में आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स शामिल हैं. बता दें कि कंपनी ने इस साल के इवेंट का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. जिसे वंडरलस्ट नाम दिया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने ऐपल लॉन्च इवेंट का लोगो भी जारी किया है.

ये भी पढ़ें: Smartphones Under 6000: कम कीमत में खरीदें ये कमाल के स्मार्टफोन! जानें फीचर्स

ऐसे देख पाएंगे आईफोन 15 की लाइव लॉन्चिंग

ऐपल इवेंट का आयोजन 12 सितंबर 2023 की सुबह 10 बजे (अमेरिकी समयानुसार) शुरु किया जाएगा. उस वक्त भारत में रात के 10.30 बज रहे होंगे. ऐपल इवेंट का आयोजन ऐपल के कैलिफोर्निया स्थित ऐपल पार्क में होगा. यूजर्स इस लॉन्च इवेंट को apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. इसके साथ ही लॉन्च इवेंट को Apple TV ऐप पर भी ऑनलाइन स्ट्रीम देखा जा सकता है.

जानिए क्या है वंडरलस्ट

इस बार ऐपल ने आईफोन लॉन्च इवेंट को वंडरलस्ट टैगलाइन दी है, जिसका मतलब "यात्रा करने की तीव्र इच्छा" है. साथ ही इसे "आश्चर्यचकित या फिर प्रबल करने के मामले में यूज किया जा सकता है. इसका मतलब ये हुआ कि इस बार कंपनी कुछ नया और बड़ा करने जा रही है.

ये भी पढ़ें: Jio Bharat 4G: 1000 रुपये से भी सस्ता फोन! अनलिमिटेड 4G डेटा, फ्री कॉलिंग और बहुत कुछ...

क्या होगा इवेंट में नया?

ऐपल के इस बार के इवेंट में कई नई चीजें देखने को मिल सकती हैं. दरअसल, ऐपल पहली बार अपने आईफोन के सभी मॉडल में USB-C पोर्ट देने जा रहा है. वही iPhone 15 Pro Max और Ultra मॉडल में पेरिस्कोप जूम कैमरा दिया जा सकता है. बता दें कि ऐसा करने वाला ऐपल पहला ब्रांड होगा. इसके अलावा आईफोन में स्टेनलेस स्टील को हटकर टाइटेनियम फ्रेम दिया जा सकता है. वही म्यूट स्विच को एक्शन बटन से बदल जाएगा. इसके अलावा डायनामिक आइलैंड सभी आईफोन मॉडल में लॉन्च किया जाएगा. इस इवेंट में कंपनी अपने एयरपॉड्स (AirPods) लाइनअप को USB-C पोर्ट के साथ पेश कर सकता है. इसके अलावा ऐपल वॉच सीरीज 9 और ऐपल  वॉच अल्ट्रा 2 को लॉन्च कर सकता है.

HIGHLIGHTS

  • इस दिन लॉन्च होगा iPhone 15 
  • iPhone 15 सीरीज के 4 फोन होंगे लॉन्च
  • Wonderlust Event में होगी लॉन्चिंग

Source : News Nation Bureau

iPhone 15 Mobile Phones Apple iphone Apple Iphone 15 Apple Wonderlust Event iPhone 15 launch
Advertisment
Advertisment