Apple अक्टूबर में एअरटैग्स, वॉच सीरीज 6 कर सकता है लॉन्च

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कम्पनियों में से एक एप्पल इस साल अक्टूबर में एक इवेंट आयोजित कर आईफोन 12 मॉडल्स, एप्पल वॉच सीरीज 6 और काफी समय से चर्चा में रहे एअरटैग्स आइटम ट्रैकर लॉन्च कर सकता है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Apple

Apple अक्टूबर में एअरटैग्स, वॉच सीरीज 6 कर सकता है लॉन्च ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कम्पनियों में से एक एप्पल इस साल अक्टूबर में एक इवेंट आयोजित कर आईफोन 12 मॉडल्स, एप्पल वॉच सीरीज 6 और काफी समय से चर्चा में रहे एअरटैग्स आइटम ट्रैकर लॉन्च कर सकता है. एअरटैग्स छोटे ट्रैकिंग टाइल्स हैं, जो ब्ल्यूटुथ कनक्टिविटी से चलते हैं और ये गुम हुई चीजों को खोजने में मददगार हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Samsung ने भारत में लॉन्च की नई विंड-फ्री एसी रेंज, जानें कीमत और फीचर्स

एप्पल ने आईफोन एसई 2020 के लॉन्च के समय ही एअरटैग्स को भी लॉन्च करने का प्लान बनाया था लेकिन कुछ कारणों से यह लॉन्च टल गया था. इस साल की सबसे चर्चित लॉन्च आईफोन 12 सीरीज होगी, जिसके तहत कुल चार नए आईफोन लॉन्च किए जाने हैं.

यह भी पढ़ें: आईएफए 2020 के दौरान नया ब्रांड लॉन्च करेगा रियलमी

नए आईफोन्स को आमतौर पर सितम्बर के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जाता है लेकिन इस बार यह साफ नहीं है कि एप्पल अपनी परंपरा को कायम रखते हुए इवेंट आयोजित करेगा या नहीं.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment