Advertisment

iPhone 12 की लांचिंग टली पर Apple ने 15 सितंबर को आयोजित किया बड़ा इवेंट, जानें क्‍यों?

15 सितंबर को Apple एक स्पेशल इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. इस इवेंट का नाम Time Flies रखा गया है. Apple के इस ऐलान के बाद लोगों ने समझा कि कंपनी iPhone 12 सीरज लांच करने जा रही है. ऐसा समझने का कारण भी है. आम तौर पर Apple सितंबर में ही नए आईफोन की लांचिंग करती है लेकिन इस बार Apple Watch और iPad Air लांच किए जा सकते हैं. Apple के इस ऐलान के बाद ट्विटर पर AppleEvent ट्रेंड करने लगा.

author-image
Sunil Mishra
New Update
apple

iPhone 12 की लांचिंग टली पर Apple ने 15 को आयोजित किया बड़ा इवेंट( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

15 सितंबर को Apple एक स्पेशल इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. इस इवेंट का नाम Time Flies रखा गया है. Apple के इस ऐलान के बाद लोगों ने समझा कि कंपनी iPhone 12 सीरज लांच करने जा रही है. ऐसा समझने का कारण भी है. आम तौर पर Apple सितंबर में ही नए आईफोन की लांचिंग करती है लेकिन इस बार Apple Watch और iPad Air लांच किए जा सकते हैं. Apple के इस ऐलान के बाद ट्विटर पर AppleEvent ट्रेंड करने लगा.

Apple अपने इवेंट को लेकर कभी यह खुलासा नहीं करती कि क्‍या लांच होने वाला है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, इवेंट में Apple Watch Series 6 फोकस में होगा, जबकि iPhone 12 की लांचिंग अक्टूबर तक के लिए टाली जा सकती है. जानकारों का कहना है कि इस इवेंट में Series 6, iPad Air आदि की लांचिंग हो सकती है.

Apple ने भी कहा है कि iPhone 12 सीरीज़ के शिपमेंट में कुछ हफ़्तों की देरी हो सकती है. हालांकि iPhone 12 का सॉफ्टवेयर पहले से ही तैयार कर लिया गया है. iPhone 12 की लांचिंग कोरोना वायरस महामारी के चलते डीले किया जा सकता है.

Source : News Nation Bureau

apple apple ipad झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट कांग्रेस के 6 अयोग्य विधायक कौन बनेगा करोड़पति 15 Apple Watch Series IPad आईपैड iPhone 12
Advertisment
Advertisment