ताइवान की बड़ी तकनीकी कंपनी आसुस (ASUS) के जैनफोन 6 को भारत में 19 जून को लांच किया जाना था, लेकिन कंपनी ने डिवाइस का नाम बदलकर आसुस 6जेड कर दिया है. ट्रेडमार्क जेन, जेनफोन या किसी अन्य समान ट्रेडमार्क के तहत उत्पादों की बिक्री से कंपनी को प्रतिबंधित करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बाद यह फैसला किया गया है. फ्लिपकार्ट पर आसुस 6जेड की जानकारी देने वाला पेज फोन की सभी प्रमुख विशेषताओं और विशिष्टताओं को सूचीबद्ध कर रहा है.
अगर बात स्पेसिफिकेशन्स की करें तो, डिवाइस में फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और एचडीआर 10 सपोर्ट के साथ एक नॉच-लैस 6.46 इंच नैनोएज आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है.
फोन को क्विक चार्ज 4.0 के सपोर्ट के साथ 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 640 जीपीयू द्वारा संचालित है.
Source : IANS